UP News: ‘कालीन भैया’ ने भारत के नक्‍शे में खालिस्‍तान दिखाया, CM योगी पर की अभद्र टिप्‍पणी, केस दर्ज

मिर्जापुर: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक शख्‍स ने कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) नाम आईडी बनाई। इसके बाद भारत के नक्‍शे में खालिस्‍तान दिखाकर, सीएम योगी आदित्‍यनाथ की एडिट फोटो लगाकर अशोभनीय टिप्‍पणी की। इस मामले की शिकायत आने पर साइबर टीम ने मुकदमा दर्ज किया है।

इस पोस्ट से कुछ दिनों पहले ही भगवान श्रीराम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिटेड फोटो लगाकर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। यही नहीं कुछ देवी देवताओं की एडिटेड फोटो लगाकर अनर्गल पोस्ट की गई थी। जब यह ट्वीट वायरल हुआ तो इस मामले में कई लोगों ने शिकायत की। शिकायत के बाद मिर्जापुर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।

एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करके पुलिस साक्ष्य संकलित कर रही है। आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!