वो मस्जिद-ए-जरारा… वहां कोई मुसलमान नहीं जाएगा, अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद पर बोले ओवैसी

 

एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी टीवी9 के खास कार्यक्रम ‘सत्ता सम्मेलन’ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने इसे मस्जिद मानने से ही इनकार कर दिया है. साथ ही कहा कि कोई भी मुसलमान उस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ेगा क्योंकि उसकी नमाज कबूल नहीं होगी.

एआईएमआईएम चीफ से सवाल किया गया ‘कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद धन्नीपुर में मस्जिद भी बननी है, ओवैसी मस्जिद में जाएंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उस मस्जिद में कोई मुसलमान नहीं जाएगा, न नमाज पढ़ेगा. उनकी नमाज कबूल नहीं होगी. उसे मस्जिद नहीं बोल सकते. वो मस्जिद-ए-जरारा है. हमारी लड़ाई मस्जिद को बचाने की थी. अगर हम लखनऊ की गलियों में जाकर भीख मांगेंगे तो बेशक लोग वोट न दें लेकिन मस्जिद बनाने के लिए लोग पैसे दे देंगे.

‘जहां जिसको जो सही लगता है, वो बोल देता है’

एक अन्य सवाल ‘एआईएमआईएम को अब कांग्रेस की बी टीम कहा जा रहा है’ के जवाब में ओवैसी ने कहा कि जहां जिसको जो सही लगता है, वो बोल देता है. पीएम ने कहा कि हैदराबाद को लीज पर दे दिया गया है. हमसे बीजेपी और कांग्रेस दोनों को तकलीफ है. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की तारीफ करने के मामले में उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हमने उनको मुबारकबाद दी थी.

’13 मई को हैदराबाद में पतंग और तेलंगाना में बीजेपी खत्म’

उन्होंने कहा कि हमने दो कार्यों के लिए उनको फोन किया था. उन्होंने पूछा तो हमने बताया कि ये काम मेट्रो की लाइन और रोड से जुड़े हैं. इस पर दो दिन बाद उन्होंने बताया कि 2 सौ करोड़ सड़क के लिए दिए गए हैं. मेट्रो लाइन पर भी काम करेंगे. विकास के लिए तो बात करनी होगी. वो सीएम हैं, समस्याएं हैं, उनसे कहेंगे.

इसके बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हम शुरू से बीजेपी को हराने का काम कर रहे हैं. तेलंगाना की आवाम से हमने कहा था कि ’13 मई को हैदराबाद में पतंग और तेलंगाना में बीजेपी खत्म’. हमने ये नारा दिया था. हमें मोदी को रोकना है. हैदराबाद में पतंग कैसी उड़ी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस सीट से हमको बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!