वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल ग्लिच! सूरत स्टेशन पर एक घंटे तक नहीं खुले गेट, परेशान हुए यात्री

 

भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक ट्रेन मानी जाने वाली वंदे भारत में हाल ही में एक ग्लिच देखने को मिला है. सूरत रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही और उसके गेट ही नहीं खुले. इसके बाद पूरी टेक्निकल टीम को इसी काम में लगाया गया और आखिर में इस ग्लिच को ठीक किया गया. हालांकि इस दौरान पूरा एक घंटा खराब हो गया. गुजरात के अहमदाबाद से चली वंदे भारत को यहां काफी देर तक खड़ी रही.

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से चलकर वंदे भारत ट्रेन मुंबई के लिए जा रही थी. इसी दौरान अचानक तकनीकि खराबी सामने आई और ट्रेन को सूरत रेलवे स्टेशन पर रोका गया. इस दौरान ट्रेन के गेट नहीं खुलने की शिकायत कंट्रोल रूम में की गई. वहां से तुरंत टेक्निनकल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को भेजा गया. टेक्निकल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने तुरंत ग्लिच को ठीक करने का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि ट्रेन सुबह करीब 8.20 पर सूरत पहुंची थी. जिसके बाद ट्रेन को ठीक करने में करीब एक घंटा लग गया.

यात्रियों की अटकी सांसें

वंदे भारत ट्रेन में ऐसी तकनीकि ग्लिच की पहले भी खबरें सामने आ चुकी हैं. इस बार भी यह चर्चा का विषय बन रहा है. क्योंकि जब तक वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे खुल नहीं गए तब तक इसमें बैठे यात्रियों की सांसे अटकी रहीं. सभी लोग काफी परेशान हो गए. जब ट्रेन के दरवाजे ठीक हुए तब जाकर उनकी सांस में सांस आई. इतना ही नहीं करीब एक घंटे तक यात्री ट्रेन के अंदर ही फंसे रहे.

कई फीचर्स हैं ऑटोमेटिक

भारतीय रेलवे में सबसे आधुनिक ट्रेन फिलहाल वंदे भारत है जो कि लग्जरी क्लास पसंद करने वाले लोगों के लिए पहली पसंद बनी हुई है. ट्रेन की टाइमिंग और हाई टेक सुविधाओं के चलते यह ट्रेन और भी ज्यादा खास हो जाती है. ट्रेन के अंदर कई फीचर्स ऑटोमेटिक हैं जो कि मशीन के जरिए संचालित होते हैं. इस ट्रेन के दरवाजे भी ऑटोमेटिक हैं जो कि स्टेशन आने पर खोले जाते हैं और स्टेशन से छूटने से पहले यात्रियों की सुरक्षा के लिए बंद हो जाते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!