वक्त निकालकर घूम आएं दिल्ली-एनसीआर के ये 5 मॉल्स, दिवाली की लाइट्स से जगमग कर रहे हैं पूरा इलाका

वक्त निकालकर घूम आएं दिल्ली-एनसीआर के ये 5 मॉल्स

जैसे ही त्योहारों का मौसम आता है, दिल्ली-एनसीआर के बाजारों और मॉल्स में खुशियों का माहौल छा जाता है। इस बार, यहां के मॉल्स ने भव्य सजावट और अनोखी थीम्स के साथ दिवाली की तैयारी को खास बना दिया है। चाहे पारंपरिक कला हो या आधुनिक सजावट, हर मॉल अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख मॉल्स जैसे पैसिफिक मॉल टैगोर गार्डन, पैसिफिक डी21 मॉल द्वारका, नोएडा के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल और नोएडा के सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, पैसिफिक मॉल एनएसपी पीतमपुरा, पैसिफिक आउटलेट मॉल जसोला और मॉल ऑफ फरीदाबाद अपनी खास सजावट से हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। चलिए, आपको दिल्ली-एनसीआर के इन मॉल्स की भव्य सजावट और उनकी खास थीम्स के बारे में बताते हैं।

पैसिफिक मॉल टैगोर गार्डन

Navbharat times 114508520

सबसे पहले बात करते है, पैसिफिक मॉल टैगोर गार्डन और द मॉल ऑफ फरीदाबाद की, दोनों मॉल्स में डांसिंग गणेशा” थीम की भव्य सजावट की गई है। मॉल ऑफ फरीदाबाद में 15 फुट ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा सबको आकर्षित कर रही है, वहीं पैसिफिक मॉल टैगोर गार्डन में 24 फुट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा दिवाली की रौनक को बढ़ा रही है। यह सजावट 3 नवंबर तक जारी रहेगी, जिसमें पारंपरिक कला का आधुनिक रूप देखने को मिलेगा।

 

द्वारका पैसिफिक डी21 मॉल

Navbharat times 114508515

द्वारका स्थित पैसिफिक डी21 मॉल ने इस बार रामायण थीम को अपनाया है, जहां राम और सीता जी की वनवास यात्रा को दिखाया गया है। मॉल में धार्मिक माहौल के लिए रामायण के श्लोक और भजन भी सुनाई दे रहे हैं, जो दिवाली के असली अर्थ को उजागर करते हैं। यह सजावट 3 नवंबर तक रहेगी।

 

पैसिफिक मॉल एनएसपी पीतमपुरा

Navbharat times 114508521

पैसिफिक मॉल एनएसपी पीतमपुरा में हनुमान जी की भक्ति और शक्ति का खास नजारा दिखाया गया है। यहां ध्यानमग्न हनुमान जी की प्रतिमा, हरी-भरी सजावट और हल्की रोशनी से माहौल को त्योहार के रंग में रंगा गया है। यह सजावट 3 नवंबर तक रहेगी।

 

पैसिफिक आउटलेट मॉल जसोला

Navbharat times 114508512

पैसिफिक आउटलेट मॉल जसोला ने “ऑर्किड इंस्टॉलेशन” की थीम पर मॉल को सजाया है, जो यहां आने वाले व्यक्ति को त्योहार की गर्मजोशी का अनुभव कराएगा। यहां फूलों की खूबसूरती, आर्च गेट और फूड कोर्ट में झूमर की सजावट खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यह सजावट 3 नवंबर तक रहेगी।

 

नोएडा का स्पेक्ट्रम और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया

Navbharat times 114508518

अब बात करते हैं नोएडा की, इस बार नोएडा के प्रमुख मॉल्स जैसे स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने भी दिवाली को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। भव्य सजावट और अनोखी थीम्स के साथ ये मॉल्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं और त्योहार की चमक को और बढ़ा रहे हैं।

अगले सप्ताह से स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल भी सजकर तैयार रहेगा, जहां दीपों और रंग-बिरंगी रोशनी की सजावट पूरे माहौल को जगमग कर देगी। पारंपरिक सजावट के साथ आधुनिक डिजाइन का मेल यहां देखा जा सकता है। वहीं, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में विशाल दीपस्तंभ, फूलों की सजावट और रंगोली की सुंदर कलाकृति से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा।

 

गौर सिटी मॉल

Navbharat times 114508817

ग्रेटर नोएडा – गौर सिटी मॉल इस बार दिवाली को खास अंदाज में मना रहा है, यहां की भव्य सजावट, शानदार ऑफर और मजेदार अनुभव हर किसी का दिल जीत रहे हैं। बता दें, इस बार का दिवाली उत्सव और भी खास है क्योंकि मॉल अपने 5 साल पूरे होने का जश्न भी मनाएगा। इस मौके पर ‘ग्रैंड गोल्ड फेस्ट’ की शुरुआत की गई है, इस दौरान आपको कई चीजों पर डिस्काउंट दिए जाएंगे और शायद साथ में इनाम भी मिल सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!