Board Exam में देरी से पहुंचा छात्र, नहीं मिली Entry… बांध में कूद कर लिया सुसाइड

तेलंगाना के आदिलाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. अच्छा भला परीक्षा देने के लिए निकले एक छात्र ने परीक्षा के पास वाले बांध में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. छात्र ने बांध के किनारे पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उसने लिखा है कि परीक्षा केंद्र पहुंचने में थोड़ी देरी हो गई थी. इसलिए उसे अंदर एंट्री नहीं मिली. उसने अपने माता पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह परीक्षा छूटने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया.

फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक छात्र की पहचान जैनाथ मंडल के मंगुरला गांव के रहने वाले टेकुम शिवा कुमार के रूप में हुई है. वह 12वीं में पढ़ाई कर रहा था और इस बार उसका बोर्ड एक्जाम था. इस परीक्षा के लिए वह अपने घर से समय से निकला, लेकिन रास्ते में किसी कारणवस उसे देरी हो गई. इसके चलते वह परीक्षा केंद्र पर थोड़ी देर से पहुंचा.

परीक्षा केंद्र में नहीं मिली एंट्री

उस समय तक परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो चुका था. उसने केंद्र प्रभारी से काफी गुहार लगाई, लेकिन उसे केंद्र में एंट्री नहीं मिली. इस प्रकार परीक्षा छूटने से निराश छात्र पैदल चलते हुए पास में ही सिचाई के लिए बने बांध तक गया और उसमें कूद कर आत्महत्या कर लिया. छात्र ने बांध के किनारे पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. अपने माता पिता को संबोधित इस सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह परीक्षा छूटने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकता.

पिछले साल बने थे नियम

इसके लिए उसने अपने पिता से माफी भी मांगी है. उसने लिखा है कि परीक्षा छूटने से उसे बहुत बुरा लग रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. बता दें कि पिछले साल ही तेलंगाना सरकार ने परीक्षा की सूचिता बनाए रखने के लिए कुछ नियम बनाए थे. इसमें यह प्रावधान भी था कि देर से आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!