सोनौली, महराजगंज: थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपहृत पीड़िता की बरामदगी और मामले से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी सफलता हासिल की। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अपहृत पीड़िता की बरामदगी और वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
थाना सोनौली क्षेत्र में दिनांक 29 दिसंबर को मामला पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सोनौली ने उप निरीक्षक रामचन्द्र राय, कांस्टेबल अनिल यादव, और महिला कांस्टेबल प्रेमशीला चौहान को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 30 दिसंबर को अपहृता पीड़िता को बरामद कर लिया। इसके साथ ही, मामले में नामजद अभियुक्त खुशिहाल पुत्र इंसाफ अली (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम त्रिलोकपुर, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज, को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के तहत महराजगंज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।