जोधपुर, राजस्थान (सोहनलाल माईच): रेंज स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन धर कर भर” के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से फरार चल रहे अवैध डोडा पोस्त सप्लायर और पांच हजार के ईनामी अपराधी सुरेशनाथ पुत्र पूरणनाथ को पुलिस थाना बोरून्दा की टीम ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ती जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन “धर कर भर” चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के अंतर्गत बोरून्दा थाना की टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया सूचना के आधार पर लुणीयावास निवासी अपराधी सुरेशनाथ को पकड़ा। सुरेशनाथ पर लंबे समय से पुलिस को धोखा देकर फरार रहने का आरोप था, जिस कारण उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
गत वर्ष पुलिस थाना बोरून्दा के अंतर्गत कस्बा बोरून्दा में अभियुक्त सिकंदर पुत्र जमाल मोहम्मद के कब्जे से 34 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था। इस मामले में सुरेशनाथ सप्लायर के रूप में सामने आया, लेकिन घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने भरसक प्रयास किए, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। आखिरकार सुरेशनाथ की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गई और थानाधिकारी तथा वृत्ताधिकारी को उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन में और वृताधिकारी बिलाडा पदमदान के नेतृत्व में थानाधिकारी बोरून्दा राजूराम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी डाटा और खुफिया जानकारी के आधार पर सुरेशनाथ की लोकेशन ट्रेस की। हालांकि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने लगातार पीछा करते हुए उसे 7 नवंबर 2024 को छापरी खुर्द बस स्टैंड, मेडता रोड से गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्यवाही में राजूराम, उ.नि., थानाधिकारी बोरून्दा, रामेश्वर नेहरा और सुभाष कांस्टेबल का विशेष योगदान रहा। इन पुलिसकर्मियों की मेहनत और तत्परता के लिए उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अभियुक्त सुरेशनाथ से गहनता से पूछताछ की जा रही है और पुलिस उसके द्वारा किए गए अन्य अपराधों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस वांछित अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्यवाही जारी रखेगी ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।