उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, पुलिस बल को दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, पुलिस बल को दिए सख्त निर्देश

चमोली, उत्तराखंड (विनोद पाण्डेय): उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज  विधानसभा भवन गैरसैंण में आयोजित भव्य समारोह के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए थे। पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार (IPS) ने सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस बल को ब्रीफिंग दी और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

WhatsApp फ़ोटो 2024 11 09 10.48.11 बजे a53c3944

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और सख्त निर्देश-

पुलिस अधीक्षक ने समारोह के दौरान वी.वी.आई.पी. ड्यूटी में शामिल पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी को सतर्क और अनुशासित रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा में तैनात उच्चाधिकारी भी रहे मौजूद-

इस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री संजय गर्ब्याल, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, और पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी सहित ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इन उच्चाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

समारोह में शामिल होगी वी.वी.आई.पी. हस्तियां-

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के इस खास मौके पर गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य के कई महत्वपूर्ण मंत्री और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस बल को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

अनुशासन और सतर्कता का संदेश-

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा दिए गए निर्देशों में पुलिस बल को अनुशासन के साथ-साथ सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो और सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए तत्परता से कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!