राजस्थान में किसानों की जमीन कुर्की पर गरमाई सियासत, बीजेपी का अशोक गहलोत पर पलटवार

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सहकारी विकास बैंक लिमिटेड की ओर से 20 किसानों की जमीने कुर्क करने के नोटिस को लेकर सियासी पारा गर्याया हुआ है। अशोक गहलोत के वार पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सहकारी विकास बैंक लिमिटेड की ओर से 20 किसानों की जमीने कुर्क करने के नोटिस को लेकर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। इस दौरान कांग्रेस के सियासी हमले के बाद भजनलाल सरकार ने किसानों की जमीन कुर्की को लेकर रोक लगा दी, लेकिन अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से किए गए हमले के जवाब में सोमवार को बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने जमकर पलटवार किया। दरअसल, हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड रावतसर, पीलीबंगा, टिब्बी, पल्लू और हनुमानगढ़ तहसील में कुल 20 किसानों की भूमि 3 जून से लेकर 24 जून तक नीलाम करने के लिए अखबार में नोटिस जारी किया गया। यह नीलामी ऋण नहीं चुकाने पर की जा रही है। बार-बार नोटिस देने के बाद ऋण राशि जमा नहीं करवाने पर बैंक की ओर से भूमि की नीलामी करने का निर्णय लिया गया है। अखबार में यह नोटिस आने के बाद कांग्रेस भजनलाल सरकार पर जमकर हमलावर बन गई। इधर, सरकार ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए किसानों की जमीन कुर्की को लेकर आदेश देकर रोक लगा दी है।

राजेंद्र राठौड़ बोले- कांग्रेस को हक नहीं 

हनुमानगढ़ में किसानों की जमीन कुर्की के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस के महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने सरकार पर जमकर हमला करते हुए आरोप लगाए। इसको लेकर राजेंद्र सिंह राठौड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा सरकार पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उनके शासनकाल में किसानों पर जितने अत्याचार हुए हैं। वह सब जानते हैं, किसानों को कर्ज माफी का झूठ झांसा देकर इन लोगों ने किसानों को ठगा। किसानों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा, आंदोलन करना पड़ा। ऐसी कांग्रेस को बीजेपी सरकार पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी सरकार को काम करते हुए केवल 4 महीने का ही समय हुआ है।

सरकार के संज्ञान में आए बिना ही यह विज्ञापन जारी हुआ है

अखबार में हनुमानगढ़ के 20 किसानों की जमीन कुर्की होने को लेकर नोटिस छपे होने को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने कहा कि यह मामला सरकार के संज्ञान में आए बिना हुआ है, लेकिन अब सरकार ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी है। जिसमें सरकार अब आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है। सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि कोई भी सहकारी बैंक किसी भी किसान, जिस पर लोन है, उसकी जमीन कुर्क नहीं कर सकेगी। राठौड़ ने हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस शायद यह भूल गई है कि उनके राज में कई किसानों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!