अलीगढ़ में 5 मई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 18 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए 10,204 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) अलीगढ़ की समन्वयक अंजू राठी ने बताया कि ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, अवर लेडी ऑफ फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंकुर पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, जीडी पब्लिक स्कूल, मदर्स टच स्कूल, नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संसार पब्लिक स्कूल, अलबरकात पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा रोड, डीएस बाल मंदिर, अलीगढ़ पब्लिक स्कूल, गगन पब्लिक स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।