एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक को अजित पवार ने बीजेपी के विरोध के बावजूद मानखुर्द शिवाजी नगर से टिकट दिया है. साथ ही उनकी बेटी सना मलिक को भी अणुशक्ति नगर से टिकट दिया है. बीजेपी लगातार नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन का आरोप लगा रही है. इसको लेकर अब नवाब मलिक ने कहा जो लोग उन्हें दाऊद इब्राहिम से जोड़ रहे हैं वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.
नवाब मलिक ने कहा, जो लोग उन्हें दाऊद इब्राहिम से जोड़ रहे हैं उन्हें लीगल एक्शन का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, मुझ पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के साथ-साथ दाऊद कनेक्शन और आतंकवाद के झूठे आरोप भी लग रहे हैं. इन झूठे आरोपों से मेरी छवि खराब हो रही है. अगर ये आरोप लगाने वाले मुझ से माफी नहीं मांगते हैं तो चाहे वो कितने भी बड़े नेता हो मेरे वकील उन्हें कानूनी नोटिस भेजेंगे और उनके खिलाफ एक्शन लेंगे.
BJP के विरोध के बाद भी दिया टिकट
बीजेपी पार्टी के नेता लगातार नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन होने का आरोप लगा रहे हैं. महायुति गठबंधन में होते हुए भी अजित पवार ने बीजेपी के लगातार विरोध के बावजूद नवाब मलिक को मैदान में उतारा है और उनके लिए प्रचार करने भी पहुंचे थे. अजित पवार ने नामांकन के आखिरी दिन नवाब मलिक के नाम का ऐलान कर दिया था. वहीं, इस सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सुरेश पाटिल को मैदान में उतारा है.
बीजेपी को लेकर नवाब मलिक ने क्या कहा?
नवाब मलिक ने कहा, बीजेपी के लिए उनका रुख वहीं रहेगा जो पहले था. साथ ही उन्होंने कहा वो सीएम योगी आदित्यनाथ के “बटेंगे तो कटेंगे” नारे का कभी समर्थन नहीं करेंगे. धर्म पर आधारित राजनीति लंबे समय तक नहीं चलेगी. चुनाव आयोग को इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए. नवाब मलिक से जब पूछा गया कि महायुति में शामिल अजित पवार का आप समर्थन क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, मैं जब जेल में था तब अजित पवार ने मेरे परिवार की बहुत मदद की थी. इसी वजह से मैं उनके साथ खड़ा हूं. अजित पवार मेरे लीडर हैं. अजित पवार के अलावा मैं किसी को गठबंधन में अपना लीडर नहीं मानता हूं.
नवाब मलिक ने पीएम मोदी को लेकर आगे कहा, पीएम मोदी लीडर नहीं है वो देश के प्रधानमंत्री हैं. मैंने एनडीए ज्वाइन कर ली है इसका यह मतलब नहीं है कि मैं उनकी विचारधारा का समर्थन करने लगा हूं. साथ ही उन्होंने कहा, मैंने अजित पवार की पार्टी को किसी डर की वजह से ज्वाइन नहीं किया है. नवाब मलिक किसी से नहीं डरते. ऐसे आरोप आते रहते हैं, लेकिन मैं इन के लिए समझौता नहीं करूंगा.