दिन रात बैठकर भी अगर इंटरनेट पर सर्च करोगे, तब भी नहीं मिलेगा Kashmir का इतना सस्ता पैकेज

दिन रात बैठकर भी अगर इंटरनेट पर सर्च करोगे, तब भी नहीं मिलेगा Kashmir का इतना सस्ता पैकेज

पूरे साल से सोच रहे हैं कि कहीं घूमने जाना है, लेकिन नहीं जा पाए, तो अब साल के लास्ट महीने में अपनी घूमने की इच्छा पूरी कर सकते हैं। बता दें, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लि. (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके जरिए आपको खूबसूरत Kashmir में घूमने का मौका मिलेगा। कश्मीर की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन में की जाती है। Kashmir की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत घाटियों के नजारे देखने के लिए देश- विदेश से टूरिस्ट्स आते हैं। आइए जानते हैं, IRCTC के टूर पैकेज के बारे में, कितने रुपए से शुरू होगी बुकिंग।

ये है टूर पैकेज का नाम

 

navbharat times 115378782

IRCTC के टूर पैकेज का नाम “KASHMIR – HEAVEN ON EARTH EX TRIVANDRUM” और कोड SEA28 है। इस टूर की शुरुआत 24.11.2024 से त्रिवेन्द्रम से शुरू हो जाएगी। जो लोग इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं, उन्हें IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाना होगा।

 

कितने दिन है पैकेज

 

navbharat times 115378784

“KASHMIR – HEAVEN ON EARTH EX TRIVANDRUM” का ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। यात्रियों को फ्लाइट के माध्यम से सफर करवाया जाएगा। फ्लाइट त्रिवेन्द्रम से उड़ान भरेगी और श्रीनगर में लैंड करेगी। देशभर से कोई भी व्यक्ति इस टूर पैकेज को बुक कर सकता है। जो यात्री इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, जल्द से जल्द अपनी बुकिंग कर लें, क्योंकि सीटों की कुल संख्या सिर्फ 29 है।

 

कश्मीर की इन डेस्टिनेशन को किया जाएगा कवर

 

navbharat times 115378777

IRCTC के टूर पैकेज के जरिए यात्रियों को कश्मीर में श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग जैसे खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा। बता दें, गुलमर्ग और ऊंचे स्थानों पर ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में यहां आकर आप स्विट्जरलैंड को भी भूल जाएंगे। कश्मीर में आप स्नोफॉल का मजा भी ले सकेंगे।

 

टूर पैकेज की कीमत

 

navbharat times 115378779

अगर आप कश्मीर कम पैसों में घूमना चाहते हैं, तो IRCTC के टूर पैकेज को लेना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि पैकेज की कीमत 39420 रुपए से शुरू हो रही है। अगर सिंगल ऑक्यूपेंसी की टिकट बुक करते हैं तो आपको 41,720 रुपए देने होंगे। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 40,000 रुपए, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 39,420 रुपए की बुकिंग करनी होगी।

वहीं अगर आपके साथ 5 साल से 11 साल की उम्र के बच्चे ट्रैवल कर रहे हैं, तो बेड के साथ 35,960 रुपए और बिना बेड के साथ 33,920 रुपए की टिकट बुक करनी होगी। वहीं 2 से 4 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के टिकट की बुकिंग 27,880 रुपए में होगी।

 

बच्चों के साथ ट्रैवल करने वाले यात्री इस बात का रखें खास ध्यान

navbharat times 115378787

अगर आप 2 से 4 साल के बच्चों के साथ इस टूर पैकेज की बुकिंग कर रहे हैं, तो बता दें, इस उम्र के लिए बच्चों के लिए बुकिंग ऑनलाइन नहीं होगी। बुकिंग प्रोसेस के लिए आपको केवल IRCTC बुकिंग काउंटर पर ऑफलाइन जाना होगा, जहां बच्चों की बुकिंग स्वीकार की जाएगी। बुकिंग प्रोसेस के दौरान कोई परेशानी होती हैं, तो 0484-2382991, 8287932095 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!