नौतनवा, (आनन्द श्रीवास्तव): महराजगंज जनपद के नौतनवा नगर पालिका परिषद अंतर्गत सरोजनी नगर वार्ड नं. 15 में किराए के मकान में रहने वाली 70 वर्षीय सम्पाती देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। अपनी दर्दभरी आपबीती में उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद से उनका जीवन संघर्षों से घिर गया। 23 वर्षों से वे अपने छह बच्चों का पालन-पोषण करते हुए कभी इस मोहल्ले में, तो कभी उस मोहल्ले में किराए के मकान बदलती रहीं। इस अस्थिरता के चलते आज तक उनके परिवार को आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, राशन कार्ड या किसी अन्य सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया।
एक अकेली महिला का संघर्षपूर्ण जीवन
सम्पाती देवी ने बताया कि पति के निधन के बाद छह बच्चों का पालन-पोषण उनके कंधों पर आ गया। उन्होंने दिन-रात मेहनत मजदूरी कर किसी तरह चार बेटियों की शादी कर दी, लेकिन अब बढ़ती उम्र के कारण वे मेहनत करने में असमर्थ हैं। उनके दो पुत्र गारा-माटी का काम करते हैं, जो अनिश्चितता से भरा है। काम मिलने पर परिवार को रूखा-सूखा खाना नसीब होता है, लेकिन काम न मिलने पर पूरा परिवार भूखे सोने को मजबूर है।
सरकारी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित
सम्पाती देवी ने बताया कि वर्षों से किराए के मकान में रहने और लगातार मोहल्ले-मोहल्ले घर बदलने के कारण परिवार का आधार कार्ड, राशन कार्ड, और निर्वाचन कार्ड नहीं बन पाया है। जिससे उनके जीवन को और भी कठिन बना रहा है। न तो उनका तथा उनके पुत्रो बैंक में खाता खुल पा रहा है, न पेंशन, और न ही खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन, आवास, आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला पा रहा है।
भूखमरी और दर-बदर का जीवन
सम्पाती देवी का परिवार वर्तमान में पूरी तरह से सरकारी सहायता पर निर्भरता के अभाव में जीने को मजबूर है। उनका कहना है कि जीवन खानाबदोशों जैसा हो गया है। तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ कड़े नियमों के कारण सरकारी कागजात न बन पाने के कारण वह तथा उनका परिवार इनसे वंचित है।
मुख्यमंत्री से मदद की अपील
सम्पाती देवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से अपील की है कि उनके परिवार की इस गंभीर समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने निवेदन किया है कि उनके और उनके पुत्रों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, और अन्य दस्तावेजों को बनवाने में मदद की जाए, ताकि उन्हें पेंशन, आवास, आयुष्मान कार्ड और खाद्य सुरक्षा जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सके।