महराजगंज: सेमरहवा गांव में पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार, प्रशासनिक प्रयास जारी

आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

महराजगंज। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास में लगे अधिकारियों को नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के सेमरहवा गांव में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रोहिन नदी पर पुल की मांग पूरी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार सुबह सात बजे अचानक मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुबह 11 बजे तक ग्रामीणों को मनाने का प्रयास जारी रहा। बूथ संख्या 231 और 232 के मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचे, जिससे मतदान अधिकारी और कर्मचारी खाली बैठे रहे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है और चुनाव जीतने के बाद कोई नेता उनकी समस्या को नहीं सुलझाता। दोनों बूथों पर कुल 1640 मतदाता पंजीकृत हैं, जिन्हें किसी तरह मतदान के लिए प्रेरित करने के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!