महराजगंज/सोनौली। भारत नेपाल सीमा सोनौली के मुख्य गेट पर रूटीन जांच के दौरान SSB जवानों ने कार से 40 लाख भारतीय रुपये बरामद कर तीन युवकों को हिरासत ले लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को शाम SSB जवान सोनौली इंडिया गेट के पास भारत से नेपाल आने जाने वालों यात्रियों की जांच कर रहे थे। इस दौरान नेपाल से आ रही एक कार की जांच में करीब 40 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम पटेल रतुल कनुभाई निवासी सुरवाना अपार्टमेंट अर्जुन आश्रम रोड, अहमदाबाद गुजरात, प्रशांत कुमार विजयभाई निवासी ए/101 विश्वास सिटी दो अपोजिट शवोना सिटी घलोडिया अहमदाबाद गुजरात, बड़ेलाल निवासी 112 इब्राहिमपुर दोस्तपुर, नानपुरा फैजाबाद उत्तर प्रदेश बताया युवकों को जवानों ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नौतनवा कस्टम के डीसी वैभव कुमार सिंह का बताना है कि 40 लाख रुपये को जब्त कर लिया गया है।