सोनौली, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी रोकने के अभियान के तहत सोनौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हरदीडाली मुर्गी फार्म के पास से 40 बोरी ब्रान (चोकर) बरामद किया, जो लावारिस हालत में पड़ा मिला। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा (IPS) के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत अंजाम दिया गया।
थाना सोनौली के प्रभारी निरीक्षक अंकित सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हरदीडाली मुर्गी फार्म के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इस पर पुलिस टीम ने झाड़ियों के पास छापेमारी कर 40 बोरी ब्रान बरामद किया।
बरामद ब्रान को लेकर थाना सोनौली में मु०अ०सं० निल/2025 धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत केस पंजीकृत किया गया। इसके बाद विधिक कार्रवाई पूर्ण कर बरामद माल को कस्टम कार्यालय नौतनवा भेज दिया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
- 30नि अभय कुमार उपाध्याय
- का0 शिवकांत सिंह