पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में अलग-अलग एयरलाइन कंपनियों के विमानों को बम की धमकी मिल रही है, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने IGI एयरपोर्ट पर बम की धमकी के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शख्स का नाम शुभम उपाध्याय है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने टेलीविजन पर इसी तरह की खबरें देखने के बाद महज अटेंशन पाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी.
दरअसल 25/26 अक्टूबर की देर रात में सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए से IGI एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध और बम की धमकी वाले msg मिले थे. जिससे हड़कंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने एसयूए एससीए अधिनियम 1982 और 351(4) बीएनएस की धारा 3(1) (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया और तफ्तीश शुरू की थी.
धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था, लेकिन बम की धमकी होक्स निकली थी, एक बार फिर से गलत साबित हुई.वहीं जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये मैसेज राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले शख्स ने भेजे हैं, जिसका नाम शुभम उपाध्याय है. इसके बाद पुलिस ने बिना देर किए मैनुअल इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से 25 वर्षीय आरोपी शुभम को धरदबोचा.
अटेंशन पाने के लिए दी थी धमकी
आरोपी शुभम से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि टीवी पर इसी तरह की खबरें देखने के बाद सिर्फ अटेंशन पाने के लिए उसने सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी. मामले की जांच जारी है. वहीं पुलिस का कहना है कि हम जनता को आश्वस्त करते हैं कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय मौजूद हैं, और चिंता की कोई बात नहीं है. पुलिस ने सभी को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अधिकारियों को देने का आग्रह किया है.लगातार मिल रही इन फर्जी बम की धमकियों से एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाने की बात कर रही है.