महराजगंज: जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पेड़ से लटकता एक वृद्ध का शव मिला है। शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक 12 दिनों से लापता था।
मृतक की पहचान असर्फी पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बभनौली के रुप में हुई है। घटना की सूचना पर जंगल में पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।