Maharajganj News: मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने हाईवे निर्माण रोका

 

Villagers stopped highway construction for compensation

पतरेंगवा के पास प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।

 

महराजगंज। महराजगंज शहर से ठूठीबारी नेपाल बार्डर तब बनने वाले हाईवे का निर्माण मुआवजे के विवाद के कारण रुक गया है। रविवार को पतरेंगवा गांव के सामने ग्रामीणों ने पूरा मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसे देखते हुए काम कर रहे कर्मी जेसीबी व अन्य सामान लेकर चले गए। किसानों का कहना है कि पूरा मुआवजा मिलने के बाद ही काम शुरू करने देंगे।

मालूम हो कि 812 करोड़ की लागत से महराजगंज शहर से ठूठीबारी नेपाल बार्डर तक 10 मीटर चौड़े 40 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को कर्मचारियों ने काम शुरू ही किया था, इसी बीच सुबह करीब नौ बजे निचलौल रोड पर पतरेंगवा ढाबे के पास कई ग्रामीण पहुंच गए और सड़क के किनारे हो रहे चिन्हांकन का विरोध करने लगे। कर्मचारी अभी जेसीबी चलाने ही वाला था, तभी ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कहने लगे कि मुआवजा जब तक पूरा नहीं मिल जाता काम नहीं होगा। लोगों के विरोध को देखते हुए कर्मचारी जेसीबी लेकर चले गए। इस दौरान पतरेंगवा निवासी ग्रामीण मुकेश, आरपी पटेल, विकाऊ, व्यास मुनि आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!