महराजगंज समाचार: ‘भू-माफिया ने किया मेरी जमीन पर कब्जा’ – महिला ने मुख्यमंत्री से लगाईं न्याय की गुहार

महराजगंज: यूपी में अवैध जमीन कब्जे को लेकर योगी सरकार काफी सख्त है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध कब्जा करने वाले किसी भी शख्स को छोड़ा न जाए। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इतनी सख्ती के बावजूद क्या कारण है अवैध कब्जो के मामले रुक नहीं रहे है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील अंतर्गत ग्राम सिरसिया ख़ास की रीता देवी ने भू-माफिया से अपनी जमीन मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से न्याय की गुहार लगाईं है.

रीता देवी ने बताया कि उनके पति रोजी रोटी के लिए बहार रहते है. इसी बात का फायदा उठाते हुए उन्ही के गाव के विष्णु व उनके पुत्रो द्वारा मेरी जमीन के कुछ भू-भाग पर कब्ज़ा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मेरे आगे पीछे कोई नहीं है. इसलिए प्रार्थिनी काफी भयभीत है. मुख्यमंत्री से इसी बात की शिकायत की है कि मुझे न्याय मिल सके. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!