महराजगंज समाचार: कीटनाशक उर्वरक की उपलब्धता एवं गन्ना आपूर्ति के स्थिति की दी जानकारी

सुनील पाठक की रिपोर्ट-

 

 

 

 

 

सिसवा बाजार/महराजगंज : सहकारी गन्ना विकास समिति लि० सिसवा बाजार एवं घुघली के गन्ना विकास निरीक्षक (कय) / सचिव डा० पी०एन० पाण्डेय ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि समिति गोदाम में ट्राइकोडर्मा जिसका व्यापारिक नाम अंकुश उपलब्ध है।

जिसे कृषक बंधु मिट्टी जनित बीमारियों जैसे रेड राड, विल्ट आदि की रोक थाम के लिए मिट्टी में नमी की स्थिति में 10 किलो प्रति हैक्टेयर की दर से 100 किलो गोबर की खाद / पीट कम्पोस्ट / सड़ी मिट्टी में मिलाकर भूमि की तैयारी या फसलों की गुड़ाई के समय प्रयोग करें। उक्त जैविक पेस्टीसाइड सभी प्रकार के मृदा जनित रोगों को नियंत्रण मे पूर्णतया प्रभावी है।

उक्त के अतिरिक्त समिति गोदाम में नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध है । जिसका प्रयोग कर किसान अपनी उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ा सकते है। समिति सचिव द्वारा यह भी बताया कि चीनी मिल द्वारा पर्ची के लिए प्रेषित डिमाण्ड से अधिक पर्चियां एस.जी.के. माड्यूल से एस.एम.एस. पर्ची मेन एवं अतिरिक्त दोनो कलेण्डर से जारी की जा रही है । इसके साथ ही आई.पी. एल. चीनी मिल सिसवा के क्रय केन्द्र सिन्दुरिया एवं मिठौरा पर फ्री गन्ना खरीद के उपरान्त बंद की जा चुका है। क्रय केन्द्र चरभरिया पर एक सप्ताह पूर्व से फ्री पर्ची के माध्यम से खरीद की जा रही है।

चीनी मिल पिपराइच के कय केन्द्र बढ़या पर शीघ्र फी खरीद की जायेगी तथा उक्त कय केन्द्र पर चीनी मिल मांग के अनुरूप फ्री पर्ची जारी की जा रही है। इसी प्रकार समिति घुघली चीनी मिल पिपराईच के क्रय केन्द्र बसन्तपुर, भिटौली एवं महराजगंज पर फ्री खरीद हेतु चीनी मिल के मांग के अनुसार फ्री कै लिए जारी की जा रही है। कृषक अपना गन्ना अपने कोड पर आपूर्ति कर अपनी बेसिक कोटा को मेन्टेन करें जिससेआगामी पेराई सत्रों में पर्ची की समस्या उत्पन्न नही हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!