महराजगंज समाचार: केएमसी हॉस्पिटल में दस दिन में 1410 मरीजों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

सगीर अहमद की रिपोर्ट-

महराजगंज : केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शान्ती देवी के स्मृति में आयोजित दस दिवसीय स्वास्थ्य मेले में 1410 मरीजों ने नि:शुल्क ऑपरेशन का लाभ लिया। ऑपरेशन के बाद नियमित देखभाल व इलाज से करीब सभी मरीजों का स्वास्थ्य सामान्य हो गया है। अप्रैल में पांच से 15 अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। मेले में पहुंचकर पीड़ित नि:शुल्क ऑपरेशन व इलाज करा सकेंगे।

शांती देवी स्मृति में केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पांच मार्च को स्वास्थ्य मेला शुरू हुआ, जो 15 मार्च तक जारी रहा। दस दिन आयोजित स्वास्थ्य मेले में 1410 मरीजों ने पंजीकरण कराकर नि:शुल्क ऑपरेशन व इलाज का लाभ लिया है। इसमें बच्चेदानी के 50, ऑपरेशन से प्रसव 100, सामान्य प्रसव 50, जोड़ों व हड्डियों संबंधित 130, पित्त की थैली के पथरी का 350, बवासीर के 100, किडनी के पथरी का 50, मोतियाबिंद के 300, मेडिसिन विभाग में 150, न्यूरो संबंधित 50, मनोरोग संबंधित करीब 40 मरीजों का ऑपरेशन शामिल हैं। अस्पताल के सीईओ डॉ. एसएम रफ़ीक और संयोजक डॉ. देव ने कहा कि हास्पिटल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने अपनी माता की स्मृति में स्वास्थ्य मेला शुरू किया है। मेला में विशेषकर गरीब मरीजों ने नि:शुल्क ऑपरेशन व इलाज लिया है, जो बहुत ही सराहनीय है। अस्पताल में भर्ती महदेवा दुबे निवासी किसान हरि दर्शन यादव ने बताया कि एक वर्ष से पित्त की थैली की पथरी से परेशान था। धन के अभाव में ऑपरेशन नही हो पा रहा था। लेकिन स्वास्थ्य मेले में मुफ्त में ऑपरेशन और इलाज मिला है। बहुत शुकून मिला है। अस्पताल के चेयरमेन विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माता के स्मृति में हर माह के पांच से 15 तारीख तक स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। मरीज पंजीकरण कराकर नि:शुल्क ऑपरेशन व इलाज का लाभ ले सकते है। इस मौके पर वित्त अधिकारी जीतू मेघवाल सहित कई डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!