महराजगंज समाचार: भारत-नेपाल सीमा पर अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

आनन्द कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

महराजगंज, 4 जुलाई: नौतनवा पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर बैरियहवा गांव के पास अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों में कुतुबद्दीन (45 वर्ष), इमरान (32 वर्ष), नसरूदीन उर्फ मुन्ना (40 वर्ष), और आमिरखांन (31 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से 992 एम्पुल प्रोमेथाजीन हाइटड्रोक्लोराइड, 986 एम्पुल बुप्रीनोफीन, और 679 एम्पुल डाइजापाम इंजेक्शन, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए।

इस गिरफ्तारी के तहत मुकदमा संख्या 220/2024 धारा 8/21/22 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम:

– उ0नि0 मंगला प्रसाद
– उ0नि0 विकाश गौड़
– उ0नि0 दिव्यांशु राय
– का0 अनुज सिंह
– का0 कृष्णा मिश्रा

 

SSB टीम:

– नि0 उत्तम कुमार सिंह
– का0 जीडी महिपाल सिंह जडेजा
– का0 जीडी रबिन्द्र गिरी
– का0 जीडी दिनेश राठौर

इस अभियान का उद्देश्य अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकना था, जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!