महराजगंज न्यूज़: सोनौली बॉर्डर पर चीनी नागरिक घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार

महराजगंज न्यूज़: सोनौली बॉर्डर पर चीनी नागरिक घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार

सोनौली, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल):  भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों और सोनौली पुलिस ने आज एक चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 519 के पास गश्त के दौरान की गई।

गश्त पार्टी में शामिल उप निरीक्षक जतिन, सहायक उप निरीक्षक फतेह सिंह, आरक्षी विष्णु कुमार और जीवन कुमार ने सुबह 7:30 बजे देखा कि एक व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर नेपाल से भारत की ओर आ रहा था। संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे रोका गया। पूछताछ के दौरान उसने न तो हिंदी और न ही नेपाली भाषा नहीं बोल पा रहा था, जिससे उसकी पहचान पर संदेह हुआ।

संदिग्ध व्यक्ति के पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:

चाइनीज पासपोर्ट  नंबर EM0255829

चाइनीज रेसिडेंट आईडी कार्ड  नंबर 43313018909268918

नकद राशि नेपाली रुपये  2480 चाइनीज युआन 4766 

मोबाइल फोन HUAWEI NOVA 11 SE (IMEI नंबर 867622075562523, 867622075522527) सिम कार्ड N-Cell 

संदिग्ध ने अपनी पहचान पेंग मिनहुई (पिता का नाम पेंग क्विंगहुई, आयु 35 वर्ष, निवासी डोंगटाओ, लीय टाउन, लोंगशान काउंटी, हुनान प्रांत, चीन) के रूप में बताई। वह भारत में प्रवेश करने के लिए किसी वैध दस्तावेज़ या वीज़ा के बिना सीमा पार कर रहा था।

गश्त कमांडर ने तुरंत वाहिनी मुख्यालय और संबंधित एजेंसियों को सूचना दी। संयुक्त पूछताछ के बाद, स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 06/2025, धारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!