महराजगंज समाचार: Board Exam Center की आपत्तियां निस्तारित, रिपोर्ट गोपनीय

 

महराजगंज: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2024 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद आपत्तियों का निस्तारण भी कर दिया गया है। इसमें 52 आपत्तियां पड़ी थी। जांच टीम द्वारा आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड को जांच रिपोर्ट भेज दी है। अब अंतिम रूप से बोर्ड द्वारा ही आपत्तियों का निस्तारण कर परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय की आधारभूत सूचनाओं को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। इसमें विद्यालय में शिक्षक, बच्चों का पंजीकरण, कक्षा कक्ष, बिजली, चहारदीवारी, बिजली, पेयजल आदि सुविधाओं का विवरण भरा गया था। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जांच पड़ताल के बाद 25 नवंबर को 109 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर आपत्ति मांगी थी। जारी परीक्षा कंेद्रों में राजकीय के नौ, अशासकीय सहायता प्राप्त 36 व वित्त विहीन 64 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र रहे। आपत्तियां 30 नवंबर शाम पांच बजे तक मांगी गई थी। जिसके क्रम मे परीक्षा केंद्र नहीं बनाने, परीक्षा केंद्र दूर बना दिए जाने समेत अनेक जिक्र करते हुए आपत्तियां डाली हैं। इसमें जिले भर से 52 विद्यालयों द्वारा आपत्यिां डाली गई। आपत्तियों का निस्तारण जिला स्तरीय कमेटी कमेटी द्वारा किया गया। जिसे गोपनीय रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दिया गया है। परिषद द्वारा इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी किया जाएगा। इसमें कुछ विद्यालय व परीक्षा कंेद्रों में परिवर्तन हो सकता है। सबकुछ सही होने पर स्थिति यथावत रहेगा।

परीक्षा केंद्र नहीं बनाने की अधिक शिकायत रही

विभिन्न विद्यालयों द्वारा अंतिम दिन तक जिले में कुल 52 आपत्तियां पड़ी थी। इसमें परीक्षा केंद्र नहीं बनाने पर 38 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने आपत्ति दी थी। वहीं परीक्षा केंद्र से अधिक दूरी होने पर चार शिकायतें मिली थी। धारण क्षमता वाली पांच व अन्य शिकायतें पांच हुई थी।

109 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 73033 परीक्षार्थी

जिले में 73033 परीक्षार्थियों के लिए 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल में 42035 व इंटरमीडिएट के 30989 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष 2023 में 115 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। जिसमें कुल 77 हजार 904 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उसमें हाईस्कूल के 44159 व इंटरमीडिएट के 33745 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इस वर्ष की परीक्षाम् में 4871 परीक्षार्थी घट गए हैं।

परीक्षा केंद्रों के संबंधि में जिले में 52 आपत्तियां पड़ी थी। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। अब परिषद द्वारा परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

अमरनाथ राय, डीआईओएस

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!