महराजगंज समाचार: केएमसी अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य मेला में सभी सर्जरी होगी निःशुल्क

मोहम्मद सगीर अहमद अंसारी की रिपोर्ट-

पंद्रह मार्च तक चलेगा स्वास्थ्य मेला-

भर्ती के दौरान दवा व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करेगी नव्या इंडिया फाउंडेशन-

हर माह के 5 से 15 तक चलेगा स्वास्थ्य मेला, पहले होगा पंजीकरण-

महराजगंज: जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में आज से शांति देवी स्मृति स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है जो पंद्रह मार्च तक चलेगा । इस स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार की सर्जरी व भर्ती निःशुल्क होगी ।

प्रेस वार्ता के दौरान अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माता शांति देवी की स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है यह स्वास्थ्य मेला दस दिनों तक चलेगा जिसमे सभी प्रकार की जनरल सर्जरी जैसे पित्त की थैली का ऑपरेशन ,हर्निया,बवासीर, हाइड्रोसील, बच्चेदानी का ऑपरेशन, प्रोस्टेट, सर्जरी द्वारा प्रसव, नसबंदी, नवजात शिशु व बाल रोग की भर्ती, मोतियाविन्द की सर्जरी समेत फ़िज़ियोथेरेपी ,आदि की सेवा ट्रस्ट द्वारा पूर्णतः निःशुल्क की जाएगी ।

भर्ती के दौरान दवा व भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रूप से नव्या इंडिया फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी । उन्होंने ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से मुफ़्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के पीछे सिर्फ़ एक उद्देश्य है कि समाज के जो व्यक्ति धन के अभाव में अपनी सर्जरी या इलाज कराने में असमर्थ रहते है, उनका इलाज अस्पताल में बिना रुपये खर्च किए हो जाय और वो भी अपना जीवन यापन खुशहाल होकर करे ।

विनय कुमार ने यह भी कहा कि के एम सी अस्पताल का उद्देश्य व्यावसायिकता नहीं है अस्पताल हमेशा ग़रीब जन, समाज के निचले स्तर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए समर्पित है जो अपना इलाज धन के अभाव में नहीं करा पाते है । अब मेडिकल कालेज बनने से चिकित्सा विस्तार तो हो ही रहा है साथ ही जनपद में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा का संकल्पना भी सार्थक हो रही है, उन्होंने ने भावनात्मक रूप से कहा की ट्रस्ट व व्यक्तिगत रूप से यही चाहत है कि जनपद में इलाज के अभाव में किसी भी परिवार का जनहानि ना हो, स्वास्थ्य को सुदृंण करने हेतु हर एक व्यक्ति के साथ केएमसी परिवार खड़ा है ।

उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु उन्होंने जनपद के सभी चिकित्सकों,नर्सिंग होम, अस्पतालों से अपील भी किया कि उनके भी संपर्क में यदि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहा है, तो केएमसी अस्पताल भेजने का कष्ट करे ताकि जन जन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके । आगे उन्होंने कहा कि हर माह मे 10 दिन स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा आप सभी इस योजना को जन जन तक पहुँचाए ताकि इसका लाभ मिल सके। सर्जरी का पंजीकरण सुबह के 10 बजे से 2 बजे तक के एम सी डिजिटल हॉस्पिटल पर होगा।

इस अवसर पर अस्पताल के सीईओ डा एस एम रफ़ीक, डीन प्रो डा पीपी गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डा सुरेश, ऑपरेशन मैनेजर डा. देव, जीतू मेघवाल आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!