महराजगंज: हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी, प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप

महराजगंज: हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी, प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप

महराजगंज, (आनन्द श्रीवास्तव): सोनौली नगर पंचायत में स्थित राम जानकी मंदिर के महंत सुरेश मणी उर्फ सुरेश दास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से हाईकोर्ट के स्थगन आदेश की अनदेखी और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। महंत सुरेश मणी ने आरोप लगाया है कि उनकी भूमि विवाद और निर्माण कार्य एवं स्वामित्व से संबंधित प्रकरण में हाईकोर्ट प्रयागराज द्वारा पारित स्थगन आदेश (रिट संख्या 32341/2023) के बावजूद स्थानीय और जिला प्रशासन ने अब तक आदेश का अनुपालन नहीं कराया है।

सुरेश मणि

महंत सुरेश मणी के शिकायती पत्र के अनुसार, हाईकोर्ट ने उनकी जमीन और स्वामित्व, निर्माण कार्य एवं जमीनी विवाद को लेकर विवादित स्थिति में स्थगन आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत किसी भी प्रकार के निर्माण या हस्तक्षेप को रोके जाने का निर्देश दिया गया था। महंत सुरेश मणी ने बताया कि उन्होंने आदेश की प्रति रजिस्टर्ड डाक और व्यक्तिगत रूप से संबंधित अधिकारियों को सौंपकर उन्हें इस आदेश से अवगत कराया था। इसके बावजूद, जिला और स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

महंत सुरेश मणी ने आरोप लगाया कि आदेश की प्रति और संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के बावजूद प्रशासन ने मामले में निष्क्रियता दिखाई। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की बजाय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। महंत ने दावा किया है कि उनके पास आदेश की प्रति और इससे संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि उन्होंने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया।

महंत सुरेश मणी ने यह भी आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारी जानबूझकर इस प्रकरण में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने इसे मा. न्यायालय हाई कोर्ट प्रयागराज के आदेश की अवमानना करार देते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!