22 जनवरी को भगवान राम देंगे दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश

 

PM मोदी

 

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को खास संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम 22 जनवरी को हमें दर्शन देंगे। उन्होंने कहा कि बस कुछ दिनों की बात है। इसके बाद एक विशाल मंदिर में प्रभु श्रीराम दर्शन देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का मौका मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने 11 दिन के विशेष अनुष्ठान का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किश्त जारी करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस से लाभार्थियों से बात कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान राम की कहानी माता शबरी के जिक्र के बिना अधूरी है। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में राजा राम की कथा हो या आज की ‘राज-कथा’, यह गरीब, वंचित और जनजातीय लोगों के कल्याण के बिना संभव ही नहीं है। इसी सोच के साथ हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने 10 साल गरीबों को समर्पित किए। गरीबों को 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाकर दिए।

पीएम मोदी ने कहा कि जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं, उनको मोदी आज पूछता भी है और पूजता भी है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई। इस दौरान लाभार्थियों ने रसोई गैस कनेक्शन, बिजली, पाइप से पानी और आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के बाद अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि कोई भी उसकी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे। सरकार की योजनाएं अति पिछड़े जनजातीय लोगों तक पहुंचें, यही पीएम-जनमन महाअभियान का उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!