सिद्धार्थनगर में तेंदुए का आतंक, 14 घंटे छकाने के बाद पकड़ में आया; चिड़ियाघर में इलाज 

Leopard attack in Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के हटवा गांव में सोमवार को एक तेंदुए ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलों का इटवा सीएचसी पर इलाज चल रहा है। दिन भर तेंदुआ वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को छकता रहा। 14 घंटे बाद रात करीब नौ बजे वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में सफल रही। तेंदुए को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जा रहा है, जहां उसका इलाज किया जाएगा।

हटवा गांव में सोमवार की सुबह करीब सात बजे तेंदुआ दक्षिण तरफ से घुसा और अपने घर के बरामदे में बैठे 80 वर्षीय उदयराज पर हमला कर दिया। ग्रामीण दौड़े तो तेंदुआ भागने लगा। तेंदुए ने सामने आए सोनू (24), शरीफ (38), तौकीर (12), समीर (22) को भी घायल कर दिया। वह एक घर में जाकर छिप गया।

ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर तेंदुए को घेरने की कोशिश की तो वह एक बार फिर हमलावर हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने लाठियां चलाईं तो तेंदुआ घायल हो गया। वह एक घर के बरामदे में छिप गया और वहां से निकलकर एक खंडहर में छिप गया। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए जतन करती रही लेकिन तेंदुआ बाहर नहीं निकला। वन क्षेत्राधिकारी इटवा मोहम्मद इलियास खान टीम संग मौके पर पहुंचे। टीम तेंदुए रात नौ बजे पकड़ने में सफल हुई। 

सुबह से देर रात तक दहशत में रहा हटवा गांव

इटवा थाना क्षेत्र के हटवा गांव में सोमवार सुबह घुसा तेंदुआ 14 घंटे के रेस्क्यू के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। तेंदुए को गांव के एक खंडहर घर में घेराबंदी कर पकड़ने की तरकीब कामयाब हो गई। तेंदुआ के पकड़े जाने तक हटवा गांव की आबादी खौफ के साए में रही।

तेंदुए के चाल के आगे जाल हुआ फेल 

तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने बलरामपुर जिले से जाल मंगाया लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी तेंदुए के चाल के आगे वन विभाग का जाल भी फेल हो गया। हालांकि एक घर से दूसरे घर की तरफ भागने के दौरान वन विभाग की टीम ने तेंदुए को गांव के एक खंडहर घर में घेराबंदी करने में कामयाबी हासिल कर ली है।

तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने की हुई कोशिश

तेंदुए को पकड़ने के सारे प्रयास फेल होने के बाद वन विभाग की टीम अब उसे बेहोश कर पकड़ने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गोरखपुर से डॉक्टरों की टीम व विशेष प्रकार की डार्ट गन मंगाया गया है। तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन देकर काबू में किया जाएगा।

हटवा में काफी देर तक जमे रहे विधायक

तेंदुआ घुसने की जानकारी मिलने के बाद इटवा के विधायक माता प्रसाद पाण्डेय हटवा गांव में पहुंचकर काफी देर तक जमे रहे। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

गुर्राहट से हिल जा रहा था कलेजा

हटवा गांव के ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ इतना निडर है कि सैंकड़ों की भीड़ के लाठी डंडा लेकर दौड़ाने, मारने-पीटने और शोर मचाने का उस पर कोई असर नहीं दिखा। तेंदुए के गुर्राहट से कलेजा हिल जा रहा था। लोग पीछे भाग ले रहे थे।

तेंदुए के खौफ से बच्चों को नहीं निकलने दे रहे बाहर

हटवा गांव में तेंदुए का खौफ इस कदर है कि पूरे दिन ग्रामीण अपने घरों से बच्चों को बाहर नहीं निकलने दिए। सुरक्षा के लिहाज से दिनभर बच्चों को घरों में ही रोककर रखा। शाम ढलने के साथ ग्रामीण भी अपने-अपने घरों में कैद हो गए।

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!