स्‍वाति मालीवाल से मारपीट मामले में अब तक कार्रवाई न होना गलत, अब मायावती ने उठाए सवाल

लखनऊ: दिल्‍ली के सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्‍वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मालीवाल ने अभद्रता के आरोप लगाए हैं। बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर आप को घेर रही है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सवाल उठाए हैं। गुरुवार को उन्‍होंने कहा कि आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर पूरे देश की नजर है। दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित है। ऐसे में राज्यसभा के सभापति को इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है।

अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर मायावती ने लिखा है- ‘महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए। इंडिया गठबंधन के नेताओं को बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए।’

आपको बता दें कि विवादों के बीच विभव कुमार लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ नजर आए थे। बीजेपी नेताओं ने इसकी तस्‍वीरें शेयर कर आम आदमी पार्टी को घेरा है। आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुए बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की नसीहत दी हे। संजय सिंह का कहना है कि यह आम आदमी पार्टी का मामला है। पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है। पूरा मामला सीएम केजरीवाल के संज्ञान में है। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं: प्रियंका गांधी

दूसरी ओर, रायबरेली में चुनाव प्रचार करने आई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘इसमें दो बाते हैं। पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी की हों। दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी… वो आपस में निर्णय लेंगे। ये उन पर है।’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!