36 हजार घूस लेते IAS गिरफ्तार, ACB की भजनलाल सरकार में पहली बड़ी कार्रवाई

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Rajasthan ACB) के एक दल ने मत्स्य विभाग के निदेशक (IAS) और सहायक निदेशक को परिवादी से 36 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, टोंक जिले के तालाब में मछली पकडने और परिवहन का लाइसेंस देने की एवज में प्रेमसुख विश्नोई निदेशक मत्स्य, राजस्थान (IAS) और राकेश देव सहायक निदेशक द्वारा घूस मांगी गई थी।

यह जानकारी ब्यूरो के एक अधिकारी ने दी।ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि टोंक में अन्नपूर्णा तालाब में मछली पकड़ने एवं परिवहन का लाइसेंस देने की एवज में मत्स्य विभाग के निदेशक प्रेमसुख विश्नोई (IAS) एवं सहायक निदेशक राकेश देव द्वारा उसे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग करके परेशान किया जा रहा था।

ब्यूरो के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को शिकायत के सत्यापन के बाद मत्स्य विभाग के निदेशक प्रेमसुख विश्नोई एवं सहायक निदेशक राकेश देव को परिवादी से 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!