BIHAR: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। बिहार में गिरिराज सिंह ने ‘हिंदू स्वाभिमानी यात्रा’ निकाली थी जिसमें उन्हें लोगों का अपार जन समर्थन भी देखने को मिला। ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ बेगूसराय से शुरू होकर भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और फिर किशनगंज में समाप्त हुई। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का मतलब बताया था।
इस वीडियो में गिरिराज सिंह अपार जनसैलाब को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, “सब मिलकर के इकट्ठा हो और एक साथ रहोगे तो सुरक्षित रहोगे वर्ना बटेंगे तो कटेंगे।” गिरिराज सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं विपक्षी इस वीडियो को लेकर बौखलाए हुए हैं और लगातार सवाल उठा रहे हैं।
एक साथ रहोगे तो सुरक्षित रहोगे वर्ना बटेंगे तो कटेंगे- गिरिराज सिंह
वायरल वीडियो में गिरिराज सिंह कह रहे हैं, “अगर यह घुसपैठिए, यह मुसलमान अगर हमें एक थप्पड़ मारे सब जमा होकर के उसे 100 थप्पड़ मारेंगे। अगर ऐसा करेंगे तो भाइयों बहनों दोनों से कह रहा हूं कि महादेव की सौगंध और हाथ उठाकर का कहो हर हर महादेव। इसलिए मैं कह रहा हूं सब मिलकर के इकट्ठा हो और एक साथ रहोगे तो सुरक्षित रहोगे वर्ना बटेंगे तो कटेंगे। इसलिए सब लोग अपने घर में महादेव का दिया हुआ, देवी का दिया हुआ, दुर्गा मैया के हाथ में तलवार रहता है ना, शंकर जी के हाथ में त्रिशूल रहता है ना, भाला भी रहता है ना, अपने अपने घर में उसकी पूजा करो, और कोई आए दुश्मन तो उससे अपनी रक्षा भी करो।”
“अगर ये मुसलमान एक थप्पड़ मारें तो जमा होकर के सौ थप्पड़ मारो… बंटोगे तो कटोगे… सब लोग अपने घरों में तलवार-भाला-त्रिशूल रखना शुरू कर दो!”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सरेआम मंच से यह भाषण देते हुए नफरत के बीज बो रहे हैं। किसी जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति भला ऐसा कैसे कह सकता… pic.twitter.com/K7vljZfdi1
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 26, 2024
देश के अंदर किसी को पाकिस्तान चाहिए तो किसी को…: गिरिराज सिंह
हिंदू स्वाभिमान यात्रा समापन भाषण में गिरिराज सिंह ने कहा, “हमलोग एक थे, एक हैं और एक रहेंगे। जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई। मैं 5 मिनट में अपना भाषण खत्म करूंगा। मेरे इस यात्रा का मतलब केवल इतना था कि हिंदुओं के कमजोर मत मानो। मैं आपको जगाने के लिए आया हूं। मेरे पत्रकार मित्र कहते हैं कि ये यात्रा निकालने के जरूरत क्यों पड़ी। हम कहते हैं कि अगर ये जानना है तो देखें कि हमारे भाई-बहनों के साथ क्या हो रहा है। देश के अंदर किसी को पाकिस्तान चाहिए तो कोई खालिस्तान चाहता है। कोई अपना मुल्क अलग इस्लाम चाहता है। मैं हिंदू हूं, और क्या कोई हिन्दुस्तान चाहता है? हिन्दू वो जिसको सहना, चुप रहना आता है। हिन्दू वो जिसको मौत के घाट उतारा जाता है। हिन्दू वो जिनकी बहन-बेटियों की इज्जत को उछाला जाता है। हिन्दू वो जिन्हें खंजर भोंका जाता है, लेकिन फिर हल्के से सहलाया जाता है। आतंकियो के मौत के बदले भारत के टुकड़े का वादा स्टूडेंट्स से कराया जाता है।”
18 अक्टूबर को शुरू हुई थी यात्रा
गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत शुक्रवार,18 अक्टूबर को हुई और 22 अक्टूबर, मंगलवार को इस यात्रा का समापन हुआ। वरिष्ठ BJP नेता ने अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय से लगभग 150 किलोमीटर दूर भागलपुर जिले से अपनी यात्रा शुरू की। यात्रा के पहले चरण में गिरिराज सिंह बिहार के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों सीमांचल, अररिया,कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में अपना दौरा पूरा किया।