पवन सिंह से रवि किशन तक, भोजपुरी स्टार्स रहे चुनावी मैदान में फेल, बॉलीवुड वालों ने पहली बार में ही गाड़ दिए झंडे

 

चुनाव खत्म हो गए. नतीजे आ गए. हर बार की तरह इस बार भी फिल्मी सितारों ने अपना हाथ पॉलिटिक्स की दुनिया में आजमाया. इनमें से कुछ कलाकारों ने जहां एक तरफ जीत दर्ज की तो कुछ कलाकार ऐसे थे जिन्हें निराशा हाथ लगी. बॉलीवुड से इस बार कंगना रनौत और टीवी के राम यानि अरुण गोविल पहली बार चुनाव लड़े और जीत गए. वहीं निरहुआ और पवन सिंह चुनाव हार गए. पवन सिंह का भी ये पहला चुनाव था. बॉलीवुड और भोजपुरी के सितारे आज से नहीं बल्कि काफी समय से चुनावी मैदान में हैं. जैसा रिस्पॉन्स बॉलीवुड स्टार्स को मिलता है वैसा भोजपुरी के स्टार्स को नहीं मिल पाता. इस बार भी ऐसा देखने को मिला कि अपने पहले चुनाव में कंगना रनौत जीत गईं लेकिन पवन सिंह का पॉलिटिकल डेब्यू खराब रहा और वे जीत हासिल नहीं कर सके.

चुनाव में भोजपुरी स्टार्स की परफॉर्मेंस

रवि किशन- भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रवि किशन का पॉलिटिकल सफर बढ़िया नहीं रहा था. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने साल 2014 के जनरल इलेक्शन्स में उन्होंने पार्टिसिपेट किया था और वे मात्र 42,759 वोट ही पा सके थे. उन्होंने ये चुनाव कांग्रेस की तरफ से लड़ा था. लेकिन अगले ही टर्म में वे बीजेपी से लड़े और उन्होंने 3,01,664 वोटों के बड़े अंतर से जीत गए थे.

पवन सिंह- पवन सिंह ने 2024 में लोकसभा चुनाव में पार्टिसिपेट किया. वे कई वजहों से चर्चा में भी रहे. वे बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़े और करीब 1 लाख वोटों से हार गए.

दिनेश लाल यादव (निरहुआ)- भोजपुरी सिनेमा में मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार निरहुआ को लोकसभा चुनाव में बड़ी निराशा हाथ लगी. वे भी पवन सिंह की तरह ही बुरी तरह से हारे. यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा और वे 1 लाख 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से हारे.

चुनाव में बॉलीवुड स्टार्स की परफॉर्मेंस

कंगना रनौत- एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ा. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को लगभग 75,000 वोटों से मात दी और राजनीति की दुनिया में अपना शानदार आगाज किया.

अरुण गोविल- देश में टीवी के राम के तौर पर पहचाने जाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने साल 2024 लोकसभा इलेक्शन में पहली बार चुनाव लड़ा. एक्टर ने यूपी की मेरठ सीट से चुनाव लड़ा. उनके अपोजिट समाजवादी पार्टी की नेता सुनीता वर्मा थीं. इस रोचक मुकाबले में अरुण गोविल करीब 11 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए.

हेमा मालिनी- बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को पॉलिटिक्स का हिस्सा बने 2 दशक का समय हो चुका है. एक्ट्रेस ने साल 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा था. उन्होंने यूपी की मथुरा सीट से चुनाव लड़ा था और 3 लाख 30 हजार से भी ज्यादा के मार्जिन से जीत हासिल की थी. इस बार भी हेमा मालिनी की जीत का सिलसिला कायम रहा और करीब 3 लाख के बड़े अंतर से उन्होंने जीत दर्ज की है.

कहां हो गई भोजपुरी सिनेमा के सितारों से चूक?

जहां एक तरफ देखा जाए तो पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड स्टार्स आगे हैं तो वहीं भोजपुरी सिनेमा के सितारे भी पीछे नहीं हैं. भोजपुरी स्टार्स का अच्छा फैन बेस है. लेकिन जिस तरह की रेपोटेशन लोगों के बीच बॉलीवुड स्टार्स बना ले गए हैं वैसी अभी भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों की नहीं हो सकी है. भोजपुरी की फिल्मों और गानों की गुणवत्ता पर भी लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं. इसके अलावा कुछ भोजपुरी स्टार्स ऐसे भी हैं जिनकी छवि लोगों के बीच बदनाम ही है. ऐसे में इसका नुकसान चुनाव के दौरान भोजपुरी स्टार्स को उठाना पड़ जाता है. यही वजह है कि पहली बार में भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स चुनाव नहीं जीत पाते हैं. और बॉलीवुड स्टार्स अपनी छवि का फायदा उठा ले जाते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!