नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जापान से लौटते ही, दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल की तुलना रावण से करते हुए कहा कि जिस प्रकार रावण ने माता सीता का हरण करने के लिए सोने का मृग दिखा कर जाल बिछाया उसी प्रकार आम आदमी पार्टी ने झूठे स्वपन दिखाकर जनता को ठगने का काम किया है और दस साल में दिल्ली का सत्यानाश कर दिया.
उन्होंने कहा, ये लोग फिर सोने का मृग देखकर आपको प्रपंच में फंसाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन इस बार ऐसे लोगों से सावधान रहना. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमारे महापुरुषों ने देश को आजाद कराने और लोकतंत्र की स्थापना के लिए प्राणों का बलिदान दिया. भारत मां के चरणों में स्वयं को समर्पित किया लेकिन अंग्रेजों के जाने के बाद कांग्रेस आ गई. जहां एक ही घर से पूरा राजपाट चलने लगा. एक ही परिवार के लोग प्रधानमंत्री बनने लगे.
पीएम मोदी की प्रशंसा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए सत्ता हासिल करना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन जनता को समर्पित कर दिया है. ऐसे में दिल्ली को डबल इंजन की सरकार चाहिए, आज दिल्ली में कचरे के पहाड़ खड़े हो गए, यमुना जी प्रदूषित हो गई. इसलिए अब भाजपा सरकार की जरूरत है. हम दिल्ली को दुनिया की सबसे अच्छी राजधानी बनाएंगे.
इन स्थानों पर सभाएं एवं रोड शो
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल ही जापान यात्रा से लौटे और आते पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में धुआंधार प्रचार में जुट गए. जहां वे एक ही दिन में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा, रोड शो और प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं.
डॉ. यादव आज विकासपुरी विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा. नांगलोई विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी मनोज शौकीन के समर्थन में रोड शो किया. इसके साथ ही उत्तम नगर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी पवन शर्मा एवं नजफगढ़ विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी नीलम पहलवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. शाम को मुख्यमंत्री डॉ यादव मालवीय नगर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.