सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज को दी 940 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज को दी 940 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

महराजगंज,(आनन्द श्रीवास्तव): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज जिले के चौक बाजार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 940 करोड़ रुपये की लागत से 505 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में चौक नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने जिले की जनता को विकास की सौगात देते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि वितरित की और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज जिले को विकास की नई दिशा देते हुए 505 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 940 करोड़ रुपये है। इस मौके पर चौक नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिले के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि वितरित की और चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अब विकास के पथ पर अग्रसर है और प्रदेश के हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को तरक्की के अवसर मिल रहे हैं और रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में विकास की रफ्तार अब और तेज हो गई है और इसका सीधा लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे, जिन्होंने जिले की विकास योजनाओं की सराहना की। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, और पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज को दी 940 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज को दी 940 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज को दी 940 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

 

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिलाधिकारी अनुनय झा और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराज जैन ने मंच पर मुख्यमंत्री के साथ मिलकर योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि वितरित करने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!