ऐसे तो हमारे जनप्रतिनिधि हैं! दिल्ली के 8 विधायकों ने पूरे साल में विधानसभा में एक भी मुद्दा नहीं उठाया

ऐसे तो हमारे जनप्रतिनिधि हैं! दिल्ली के 8 विधायकों ने पूरे साल में विधानसभा में एक भी मुद्दा नहीं उठाया

नई दिल्ली : दिल्ली के सभी विधायकों की रिपोर्ट जारी हो गई है। प्रजा फाउंडेशन ने हर साल की तरह इस बार भी रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। दावा किया है कि मार्च 2023 से अप्रैल 2024 के बीच 8 विधायकों ने सदन में एक भी मुद्दा नहीं उठाया। सदन में मुद्दा उठाने के मामले में बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 81.81 पर्सेंट अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि अब वो सांसद बन गए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून 78.77 पर्सेंट के अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं और आप विधायक विधायक राजेश गुप्ता 74.55 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन तीनों बेहतर प्रदर्शन वाले विधायकों ने अपने संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाया।प्रजा फाउंडेशन ने इस बार 17 मार्च 2023 से लेकर 8 मार्च 2024 तक के कामों की रिपोर्ट जारी की है। फाउंडेशन का दावा है कि 7वीं विधानसभा में विधायकों का कुल प्रदर्शन चिंताजनक है। 6ठी विधानसभा की तुलना में, पिछले कुछ वर्षों में 70 विधायकों के औसत अंक में गिरावट दर्ज हुई है।

2022 में औसत अंक 51.30 पर्सेंट था, जो 2023 में घटकर 50.90 पर आ गया था और 2024 में इसमें और गिरावट हुई, इस बार यह 49.29 पर्सेंट दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट में दावा किया है कि पिछले चार साल में दो विधायकों ने एक भी मुद्दा नहीं उठाया। जबकि आठ विधायकों ने 2024 (17 मार्च 2023 से 8 अप्रैल 2024) में एक भी मुद्दा नहीं उठाया। निचले स्तर पर रहे 5 विधायकों के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई है।

फाउंडेशन की प्रबंधक पूजा वर्मा ने दावा किया कि 6ठी विधानसभा में इनका औसत स्कोर 39.63 पर्सेंट था, जबकि 7वीं विधानसभा में यह घटकर मात्र 19.01 पर्सेंट रह गया है। यानी 50 पर्सेंट से अधिक की कमी आई है। यह गिरावट इशारा करती है कि ये विधायक जनता के प्रतिनिधि के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!