हेलमेट न लगाने पर काट दिया ऑडी का चालान, झांसी में ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा

 

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी की सड़कों पर ऑडी कार में बैठे हेलमेट लगाकर चलने वाले बहादुर सिंह परिहार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। चार पहिया वाहन में हेलमेट लगाकर वह जागरूकता का कोई संदेश नहीं दे रहे बल्कि यातायात विभाग की एक लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन करने का यह उनका अनोखा तरीका है। दरअसल, बीते दिनों झांसी में यातायात विभाग ने उन्हें एक हजार का चालान इसलिए भेज दिया क्योंकि वाहन चलाते हुए उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। चालान में तस्वीर तो किसी दोपहिया वाहन की है लेकिन वाहन की श्रेणी मोटर कार दर्ज की गई है।दरअसल, झाँसी के रहने वाले ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बहादुर सिंह परिहार को उनके मोबाइल फोन पर 1 हजार के जुर्माने का नोटिस मिला। चालान में फोटो दोपहिया वाहन की लगी थी, जबकि वाहन की श्रेणी ‘मोटर कार’ बताई गई थी। जब परिहार ने आरटीओ दफ्तर में इसकी शिकायत की और अधिकारियों को इस गलती के बारे में बताया, तो उन्हें लोकसभा चुनाव खत्म होने तक इंतजार करने के लिए कहा गया। इसके बाद चालान का विरोध करने के लिए परिहार ने एक अनोखा तरीका निकाल लिया। वह कार चलाते समय हेलमेट पहनने लगे कि कहीं ऐसा न हो कि आरटीओ उन्हें एक और चालान जारी कर दे।

चालान की प्रति

चालान की प्रति

परिहार ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि टेक्निकल सर्विलांस सिस्टम होने के बावजूद भी पुलिस इस तरह की गलती कैसे कर सकती है? परिहार ने कहा कि मामला सुलझने तक मैं हेलमेट पहनना जारी रखूंगा। नहीं तो मुझे एक और चालान मिल सकता है। झाँसी में यातायात इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा ने कहा कि यह लिपिकीय त्रुटि है क्योंकि चालान में फोटो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे एक व्यक्ति का है लेकिन वाहन नंबर गलत लिखा गया है।

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!