लोकसभा चुनाव के लिए AAP की 10 गारंटी… केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला

 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस क केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. इस बीच AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुराने गारंटी पर मैं जोर देना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि 15 लाख हर लोगों के अकाउंट में जाएंगे, वो नहीं हुआ है. 2 करोड़ रोजगार की बात की थी, जोकि नहीं हुई है. 2022 तक बुलेट ट्रेन चलाने की बात की थी, लेकिन अभी तक नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि हमने गारंटी दी थी कि बिजली मुफ्त स्कूल शानदार होंगे, मोहल्ला क्लिनिक होंगे, हमने सब किया. मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा, वो भी नहीं पता क्योंकि वह 75 साल साल को हो जाएंगे मोदी रिटायर हों. केजरीवाल की गारंटी केजरीवाल पूरा करेंगे.

अगर किसी देश के अंदर ढेरों लोग अनपढ़ हैं, गरीब शिक्षा नीति है, तो देश आगे नहीं बढ़ सकता है. देश की जनता स्वस्थ होगी तो देश तरक्की करेगा. एक प्रधानमंत्री देश को आगे नहीं ले जा सकता है. देश की जनता ले जाती है. आज देश में सरकारी अस्पतालों का गंदा हाल है. देश के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक होगा.

आम आदमी पार्टी की गारंटी

  • देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम और गरीबों को फ्री बिजली मिलेगी.
  • हर गांव और मोहल्ले में शानदार स्कूल बनाए जाएंगे. इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे की अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा.
  • हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. हर जिले में शानदार मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे.
  • राष्ट्र सर्वोपरि है- सेना को इजाजत तो दीजिए. चीन ने जो जमीन कब्जा किया है उसको छुड़ाना है.
  • अग्निवीर योजना सेना के लिए हानिकारक है. इसको बंद किया जाएगा, जो अग्निवीर में बहाल हुए हैं उनको पक्का किया जाएगा. कच्ची नौकरी को हटा कर इनको पक्का किया जाएगा. देश की सेना पर जितना खर्च किया जाना चाहिए करेंगे.
  • किसानों के सभी फसलों पर स्वामीनाथन कमेटी की शिफारिश के अनुसार दाम मिलेगा.
  • एक साल के अंदर दो करोड़ रोजगार की गारंटी है.
  • भ्रष्टाचार बीजेपी की वाशिंग मशीन है. देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सोर्स है. इस मौजूदा व्यवस्था को खत्म किया जाएगा. दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर भ्रष्टाचार की मुक्ति होगी.
  • व्यापारियों का के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी. जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा.
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!