इजराइल ने 1 अक्टूबर के हमले के जवाब में अब ईरान की सीमा में घुसकर हमला किया है. 6 महीने में ये दूसरी बार है जब इजराइल ने चुनौती देकर ईरान पर एयर स्ट्राइक की है. ईरानी सैन्य अड्डों पर देर रात हमले शुरू हुए और करीब 200 मिसाइलों से लग-अलग शहरों पर प्रचंड प्रहार हुआ. ईरान के खिलाफ ऑपरेशन को इजराइल ने ‘डेज ऑफ रेकनिंग’ नाम दिया. इस दौरान तेहरान, खुजेस्तान और इलम में कम से कम IRGC के 20 सैन्य ठिकानों पर अटैक हुआ. हालांकि ईरानी डिफेंस सिस्टम ने कई हमले नाकाम भी किए. ईरान ने भी नुकसान की पुष्टि की है.
इजराइल के हमले के बाद पूरी दुनिया में ईरान से पलटवार की आशंका जताई जा रही है. इस बीच राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने भी इमरजेंसी मीटिंग कर, ये संदेश दे दिया है कि ईरान को जवाब देने का अधिकार है. मतलब साफ है कि ईरान से कभी भी पलटवार हो सकता है.
कैस्पियन सागर के करीब ईरानी वायु सेना की जंगी ड्रिल भी शुरू
कैस्पियन सागर के करीब ईरानी वायु सेना की जंगी ड्रिल भी शुरू हो चुकी है. IRGC के फाइटर जेट्स ने बोइंग 707 विमान से रिफ्यूलिंग का अभ्यास किया. मीडिया रिपोर्ट में ईरानी F-4 और F-14 फाइटर जेट्स के अभ्यास को इजराइल पर हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ईरान अपनी तैयारी में जुटा है.
ईरान पर मिसाइलों से विनाशकारी हमले के बाद इजराइल ने ईरान को सख्त चेतावनी दी. पीएम नेतन्याहू ने खामेनेई को साफ-साफ संदेश दिया कि, अगर पर ईरान ने फिर पलटवार किया, या 1 अक्टूबर की तरह ईरानी सैन्य बेस से मिसाइलें दागी गईं, तो अब नतीजे खरनाक होंगे. ईरान पर बीती रात करीब 2 बजे से लेकर अब तक इजरायल की ओर से 3 राउंड अटैक किए गए. ईस्ट तेहरान के खोजिर में सैन्य बेस और MODAFL के बैलिस्टिक मिसाइल प्लांट पर हमले का दावा है. IDF ने यहां ब्लू स्पैरो बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया.
90 मिनट तक होते रहे हमले
ईरान पर करीब 90 मिनट तक इजराइल की ओर से लगातार हमले होते रहे. वेस्ट ईरान के खुजेस्तान पर जोरदार एयर स्ट्राइक हुआ. दावा किया जा रहा है कि IDF के करीब 100 फाइटर जेट्स ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. मिसाइलों से ड्रोन फैक्ट्री को भी निशाना बनाया गया.
पलटवार की आशंका में इजराइल की भी तैयारी पूरी
ईरान से पलटवार की आशंका में इजराइल ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. सूत्रों के हवाले से वाशिंगटन पोस्ट का दावा है कि इजराइल से ईरान पर अब तक हुआ हमला, केवल बारूदी बदले का ट्रेलर था. ईरान पर अब जो अटैक होंगे, वो कई घंटों तक चल सकते हैं. मतलब साफ है कि इजराइल अब पीछे नहीं हटने वाला है और ईरान ने अगर पलटवार किया था तो तुरंत उसका जवाब भी देगा.
सूत्रों के हवाले से वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इजरायल से अब ईरान पर टारगेटेड अटैक होंगे. सूत्रों के मुताबिक सैन्य संपत्तियां, मिसाइल प्लांट और डिफेंस सिस्टम IDF के निशाने पर हैं. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भी अटैक का खतरा मंडराने लगा है.