नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 66वीं वाहिनी ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीओपी सुंडी के जवानों ने सीमा पिलर संख्या 525 के पास से 120 बोरा पेट फ्लेक्स बरामद किया। तस्करी के इस सामान को आगे की कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
असिस्टेंट कमांडेंट कार्तिकेयन आर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नेपाल से भारत में पेट फ्लेक्स की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही बीओपी सुंडी की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सीमा पिलर संख्या 525 के पास घेराबंदी की।
जब SSB के जवान मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बड़ी मात्रा में बोरे सीमा के पास रखे हुए थे। जवानों ने तत्काल इलाके की तलाशी ली, लेकिन वहां कोई तस्कर मौजूद नहीं मिला। जवानों ने 120 बोरा पेट फ्लेक्स को जब्त कर लिया और सभी बोरे को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए नौतनवा कस्टम विभाग को सौंप दिया।