P-MARQ EXIT POLL : दिल्ली चुनाव में किस पर मेहरबान हुए मुसलमान? क्या कहता है दिल्ली में ‘M-फैक्टर’

P-MARQ EXIT POLL : दिल्ली चुनाव में किस पर मेहरबान हुए मुसलमान? क्या कहता है दिल्ली में ‘M-फैक्टर’

P-MARQ EXIT POLL:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है। 8 फरवरी को जब EVM खुलेगी तब पता चलेगा कि दिल्ली ने किसे अपना सियासी रहनुमा चुना है। उससे पहले P-MARQ EXIT POLL में दिल्ली में सरकार बदलती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है।

P-MARQ EXIT POLL के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी 39 से 49 सीट, आम आदमी पार्टी 21 से 31 सीट और कांग्रेस पार्टी 0-1 सीट वहीं अन्य के खाते में 0 सीट मिल रही हैं।

किस पार्टी को किस जाति का कितना मिला वोट?

एग्जिट पोल में जातियों के वोट की बात करें तो किस पार्टी को कितना वोट मिला है, इसमें सामान्य, ओबीसी, एससी-एसटी, मुस्लिम और अन्य जातियों को शामिल किया गया है। सामान्य वर्ग की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट 53 प्रतिशत बीजेपी, 40 प्रतिशत आम आदमी पार्टी , 5 प्रतिशत कांग्रेस और 2 प्रतिशत अन्य के खाते में गया है। वहीं ओबीसी वोटर्स की बात करें तो 46 प्रतिशत बीजेपी, 43 प्रतिशत AAP, 8 प्रतिशत कांग्रेस और 3 प्रतिशत अन्य के खाते में। एससी-एसटी की बात करें तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी को 45-45 प्रतिशत, कांग्रेस को 9 प्रतिशत और अन्य के खाते में एक प्रतिशत वोट।

दिल्ली चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक की बात करें तो एग्जिट पोल के मुताबिक, मुसलमानों ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में दिल खोल कर मतदान किया है। P-MARQ EXIT POLL के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 80 प्रतिशत वोट, बीजेपी को 3 प्रतिशत, कांग्रेस को 12 और अन्य को 5 प्रतिशत वोट मिल रहा है।

P-MARQ EXIT POLL में दिल्ली में बीजेपी सरकार

P-MARQ EXIT POLL के अनुसार, जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है। PMarq के अनुसार आप को 42 फीसदी वोट मिल रहे हैं। भाजपा को 45 फीसदी, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल रहे हैं। इसके साथ ही सर्वे में आम आदमी पार्टी को 21-31 सीट, भाजपा को 39-49 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल रही है।

P-MARQ EXIT POLL के अनुसार पुरुष-महिलाओं का वोट प्रतिशत?

P-MARQ EXIT POLL के अनुसार, 46 फीसदी महिलाओं और 41 फीसदी पुरुष ने वोट दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 46 फीसदी पुरुष और 43 फीसदी महिलाओं ने वोट किया। कांग्रेस को 9 फीसदी पुरुष वर्ग का समर्थन मिला है, वहीं तीन फीसदी महिलाओं का वोट उनके पास गया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!