बु्र्के में वोटिंग से लेकर पैसे बांटने तक…दिल्ली में मतदान के बीच तीन जगहों पर बवाल

बु्र्के में वोटिंग से लेकर पैसे बांटने तक…दिल्ली में मतदान के बीच तीन जगहों पर बवाल

दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सभी 70 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच कुछ जगहों पर हंगामे की खबर है. सीलमपुर, जंगपुरा और ग्रेटर कैलाश में प्रशासन और नेताओं के बीच बहस देखने को मिली है.

सीलमपुर में बुर्के पर बवाल

सीलमपुर में बुर्के में वोटिंग को लेकर बवाल हो गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बुर्के की आड़ में गलत वोट डाले जा रहे हैं. हंगामा इतना बढ़ा कि बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है. माहौल को संभालने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

दिल्ली पुलिस ने बाद में बयान दिया कि फर्जी वोट डालने का आरोप साबित नहीं हुआ है और कहा कि बूथ पर बुर्का हटा कर चैकिंग हो रही है.

वहीं, ग्रेटर कैलाश में AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. सौरभ का आरोप है कि लोगों को वोट देने के लिए आने से रोका जा रहा है.

वोटरों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग – भारद्वाज

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि रास्ते पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है जिससे लोगों को आने में काफी दिक्कत हो रही है. इस मामले को लेकर सौरभ भारद्वाज की पुलिस वालों के साथ बहस हुई. उधर, सौरभ भारद्वाज के आरोप पर पुलिस का कहना है कि वो नियम के मुताबिक काम कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक ही सब कुछ हो रहा है, क्योंकि गाइडलाइंस का पालन होना जरूरी है.

मनीष सिसोदिया की सीट पर भी बवाल

आप नेता मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा पर भी विवाद की खबर है. जंगपुरा इलाके के सराय काले खां में पुलिस और सिसोदिया के बीच बहस हुई है. दरअसल, सिसोदिया ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया जिसके बाद बीजेपी और आप कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. इस दौरान सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी भी हुई.

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला

राजधानी में करीब 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जहां सत्तारूढ़ आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. आप जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली में फिर से जीत की उम्मीद कर रही हैं. दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!