महराजगंज न्यूज़: भारत-नेपाल सीमा पर 140 कैरेट चाइनीज रामफल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज न्यूज़: भारत-नेपाल सीमा पर 140 कैरेट चाइनीज रामफल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

 

सोनौली, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए सोनौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष सोनौली, अंकित सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 140 कैरेट चाइनीज रामफल बरामद किया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई ग्राम जुगौली के पास की, जहां उपनिरीक्षक सौरभ कुमार सिंह और उनकी टीम जिसमें कांस्टेबल रंजीत शाह, चंद्रप्रकाश यादव, सतीश कुमार और दीपक कुमार शामिल थे.  उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तुरंत छापेमारी की।

पुलिस टीम ने मौके पर पिकअप वाहन (पंजीकरण संख्या UP47 T 7333) को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 140 कैरेट चाइनीज रामफल बरामद हुआ। वाहन में मौजूद चार व्यक्तियों परवेज आलम, जमील, कल्लू कुमार और कमरे आलम को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों और बरामद माल को कस्टम एक्ट की धारा 111 के तहत आरोपित करते हुए संबंधित धाराओं में चालान किया गया। पुलिस ने इन अभियुक्तों और बरामद चाइनीज रामफल को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!