‘8 तारीख को जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब’, EXIT POLL को लेकर कांग्रेस पर CM सैनी का हमला

‘8 तारीख को जनता देगी जवाब, ये कहेंगे evm है खराब’, exit poll को लेकर कांग्रेस पर cm सैनी का हमला

Nayab Singh Saini on Exit Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए नायब सिंह सैनी ने आत्मविश्वास से कहा कि 8 अक्टूबर को BJP पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। नायब सैनी ने कहा कि, ‘मेरे पास रिपोर्ट्स हैं, जनता अपना जवाब देगी और कांग्रेस फिर से ईवीएम को दोष देगी।’

नायब सिंह सैनी ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘हरियाणा के हित में जो निर्णय लिए गए हैं, वो लाजवाब हैं। क्योंकि बीजेपी की नीतियों ने हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाया है।

‘जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब’- सैनी

नायब सिंह सैनी ने कहा कि, ‘8 तारीख को हम (BJP) सरकार बना रहे हैं। मेरे पास रिपोर्ट्स हैं, ‘जनता देगी जवाब और ये (कांग्रेस) कहेंगे कि EVM है खराब’,  पूर्ण बहुमत से हम सरकार बना रहे हैं, डबल इंजन की सरकार ने मिलकर हरियाणा के लोगों के हित में जो निर्णय लिए हैं वो लाजवाब हैं।’

इससे पहले नायब सिंह सैनी ने कहा था कि, ‘हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में हरियाणा के विकास के लिए जो काम किए हैं, वे जनता के सामने हैं। हर वर्ग के लिए काम हुए हैं, हमने हरियाणा को क्षेत्रवाद, परिवारवाद और भेदभाव से मुक्ति दिलाई है।’ मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी की सरकार ने पूरे राज्य में समग्र विकास पर ध्यान दिया है और यह जनता के भरोसे का परिणाम होगा कि वे फिर से बीजेपी को सत्ता में लाएंगे।

हरियाणा में हर वर्ग के लिए काम किया- नायब

हालांकि एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत का अनुमान दिया गया है, फिर भी सैनी का कहना है कि 8 अक्टूबर के चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे। उन्होंने दावा किया, ‘हमने हर वर्ग के लिए काम किया है और जनता को हमारे विकास कार्यों पर भरोसा है। यह विश्वास है कि बीजेपी की सरकार फिर से सत्ता में आएगी।’

रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी

सैनी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जब एग्जिट पोल्स कांग्रेस के लिए सकारात्मक संकेत दे रहे हैं। रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस ने बड़ा खेला कर दिया है। इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर होने वाली है। प्रदेश की सत्ता में लंबे वक्त के बाद कांग्रेस की वापसी हो रही है। एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस 10 साल बाद वापसी करेगी।

बावजूद इसके, बीजेपी नेताओं का मानना है कि असली परिणाम आने पर समीकरण बदल सकते हैं। नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे जनता के निर्णय का सम्मान करेंगे, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि हरियाणा की जनता बीजेपी के विकास कार्यों और उनकी नीतियों पर विश्वास करके उन्हें फिर से मौका देगी।

एग्जिट पोल्स में BJP का सूपड़ा साफ

इस बार के एग्जिट पोल्स में दांव उल्टा पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस बार के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस बीजेपी का सूपड़ा साफ करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि ये एग्जिट पोल है यहां हम किसी भी बात का दावा नहीं कर सकते हैं। पोलिंग बूथों से मिले इनपुट्स के आधार पर किए गए Exit Poll फिलहाल तो यही कहानी बयां कर रहे हैं कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस एक बार फिर से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है।

रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल क्या कहते हैं?  

इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी? हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सबके मन में ये बड़ी जिज्ञासा है। जब हमने हरियाणा के पोलिंग बूथों पर लोगों से बातचीत की तो इसके आधार पर जो नतीजे मिले वो काफी चौंकाने वाले रहे। रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल में हरियाणा के बूथों से निकले वोटरों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी का क्लीन स्वीप करने जा रही है।

एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के कुल 44 फीसदी वोटों के साथ राज्य की 51 से 61 सीटों पर फतह करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो बीजेपी को लगभग हरियाणा में कुल लगभग 37 फीसदी वोट हासिल हो रहे हैं जिससे वो राज्य की 27 से 35 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो चुका है। 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती होनी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!