जनवरी में उत्तराखंड में लागू होगा यूसीसी… सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान

जनवरी में उत्तराखंड में लागू होगा यूसीसी… सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान उत्तराखंड की तरफ से दूसरे बीजेपी शासित राज्यों में यूसीसी को लागू करने की बात कही. ऐसा कहकर उन्होंने बीजेपी के वैचारिक एजेंडे को अमलीजामा पहनाने की रणनीति का खुलासा कर दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि किस रूट के जरिए यूसीसी पर आगे बढ़ेंगे. इसी बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनवरी 2025 से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी. आइए जानते हैं, यूसीसी को लेकर मुख्यमंत्री ने और क्या कहा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यूसीसी को लागू करने की दिशा में उत्तराखंड बीजेपी शासित राज्यों के लिए एक मॉडल बनकर उभरा है. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य को यूसीसी लागू करने के लिए मार्गदर्शन दिया. यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनने वाला है.

2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि उत्तराखंड में सरकार बनी तो यूसीसी को लागू करेंगे. जनवरी 2025 से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तराखंड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा.

जनता की सुविधा का ध्यान रखा जाए

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संहिता के प्रावधानों को लागू करने के लिए कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए. साथ ही सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएं. साथ ही अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन रखते हुए आम जनता की सुविधा का ध्यान रखा जाए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!