अनिल देशमुख पर हमले से गुस्साए कार्यकर्ता, पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन

अनिल देशमुख पर हमले से गुस्साए कार्यकर्ता, पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला हुआ है. वो नरखेड़ में चुनावी सभा खत्म करके काटोल की ओर जा रहे थे. इस बीच काटोल जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास उनकी कार पर पथराव हुआ. इस हमले में देशमुख के सिर पर चोट आई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देशमुख के सिर से खून बहता दिख रहा है. नागपुर के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस हमले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में उनके समर्थक काटोल पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि हमला करने वालों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

अनिल देशमुख पर हुए हमले की शरद पवार ने निंदा की है. सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. सुप्रिया ने कहा, प्रचार के बाद वापस जाते समय एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाली घटना है. हम सभी इस हमले की निंदा करते हैं.

बीजेपी के राज में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब

राज्य में चुनाव के दौरान हमला करने की ऐसी मानसिकता कभी नहीं रही. महाराष्ट्र लोकतांत्रिक राज्य है. मगर, बीजेपी के राज में हमारे राज्य में, खासकर नागपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. गैंगस्टरों को खुली छूट मिल गई है. हमारी मांग है कि इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए. देशमुख साहब पर हमला करने वाले और उनके मास्टरमाइंड को सजा दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, नागपुर से लौटते वक्त कार पर पथराव, सिर फटा

लोकतांत्रिक समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं

इस हमले की दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है. उन्होंने कहा, मैं अनिल देशमुख पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करता हूं. लोकतांत्रिक समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. हमले को लेकर एसपी नागपुर ग्रामीण हर्ष पोतदार का भी बयान आया है. पोतदार ने कहा,करीब 8 बजे अनिल देशमुख पर हमला हुआ. उनको चोट आई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

इस हमले को लेकर एनसीपी (शरद गुट) ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा है,राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) निंदा करती है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!