धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-
-भारी मात्रा में एसेसरीज बरामद
-पुलिस ने कस्टम के अधिकारियों को किया सुपुर्द
सोनौली: भगवानपुर में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने रघुनाथपुर नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया। जिसके पास से एक ड्रोन कैमरा सहित कई एसेसरीज बरामद हुई है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया।
सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को भगवानपुर वीओपी डी कम्पनी एसएसबी निरीक्षक जयप्रकाश, उपनिरीक्षक जीवन कृष्ण विश्वास, कांस्टेबल विद्यासागर यादव और भगवानपुर चौकी के उपनिरीक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, हमराह हेड कांस्टेबल कान्ति कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल इश्तिखार अंसारी नेपाल सीमा से सटे रघुनाथपुर में चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरा टोला हडहवा निवासी पल्सर बाईक सवार विनोद मद्धेशिया पुत्र सुभाष मद्धेशिया को रोककर चेक किया।
ये सामान हुए बरामद
जिसके पास से ड्रोन कैमरा, 1 रिमोट कंट्रोल, 12 ड्रोन पंखुडी, 4 प्रोजेक्टर, 1 चार्जर, 1 डाटा केवल, 1 मोबाइल कनेक्टर, 1 एडाप्टर, 1 एयर पावर एडाप्टर, 2 बैट्री चार्जर और 1 बाइक बरामद किया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। भगवानपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र प्नताप सिंह ने बताया कि ड्रोन कैमरे के साथ बरामद सामान को कार्रवाई कर कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।