इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-
भिटौली, महराजगंज। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा,भिटौली बाजार के शिक्षकों, छात्रों व छात्राओं ने समावेशी, सुलभ व सहभागी बनाने की थीम संग राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ लिया और लोगों को मतदान या वोट करने हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर प्रवंधक जितेंद्र मिश्र ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है,जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है।प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने कहा कि वोट देने का अधिकार आम जनता को यह नियंत्रित करने में मदद करता है कि कौन शासन करेगा और आप अपने देश मे किस प्रकार की विकास और कल्याणकारी योजनाएं चाहते हैं। चुनावों को समावेशी, सुलभ व सहभागिता बनाने की इस वर्ष की थीम का उद्देश्य लोगों को उनकी उम्र, लिंग,जातीयता या अन्य विशेषताओं की परवाह किए बिना मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है ।
इस मौके रमेशचंद पटेल,सुशील त्रिपाठी,राजेश कुमार तिवारी, कृष्णानन्द दुबे,जिब्रील अली ,महेंद्र उपाध्याय, प्रदीप वर्मा,राजेंद्र कुमार, जहानुल्लाह खान,मनमीत पटेल,अशोक धर दुबे,अम्बरीश धर दुबे,सूरज चौधरी, गंगेश वर्मा,श्रवण विश्वकर्मा, राहुल जायसवाल, दीनानाथ तिवारी,सभाचन्द ,ऊषा सिंह,बबीता सिंह, नेहा मद्धेशिया, सीमा पांडेय, अमृता पांडेय,नेहा पटेल,रिंशु चौरसिया, राजलक्ष्मी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।