हत्यारे को भूलेंगे नहीं… विमान में 176 यात्रियों के कत्लेआम का किस्सा, पीड़ित परिवारों ने रईसी को क्यों कोसा?

 

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद उनके उप-राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर देजफुली को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. ईरानी कानून के मुताबिक, नए राष्ट्रपति का चुनाव अगले 50 दिनों में होगा. तब तक मोहम्मद मोखबर राष्ट्रपति पद संभालेंगे. रईसी के निधन की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इस बीच फ्लाइट PS752 के पीड़ित परिवारों की समूह ने अपने बयान में कहा है ‘हम ईरान के बच्चों के हत्यारों को कभी नहीं भूलेंगे’.

एसोसिएशन ऑफ फैमिलीज ऑफ फ्लाइट PS752 विक्टिम्स एक गैर-लाभकारी संगठन है जो 2020 के फ्लाइट PS752 दुर्घटना के 140 पीड़ितों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करता है. यह समूह आरोप लगाता है कि उस दुर्घटना को अंजाम देने में रईसी का हाथ था, जो तब ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य थे. आइए जानते हैं फ्लाइट PS752 दुर्घटना का पूरा मामला.

यूक्रेन फ्लाइट PS752 दुर्घटना

यह विमान दुर्घटना 8 जनवरी, 2020 की है. उस समय ईरान और अमेरिका के रिश्तों के बीच तनाव बना हुआ था. इस बीच यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (UIA) की फ्लाइट PS752 ईरान में क्रैश हो गई. फ्लाइट PS752 ने यूक्रेन जाने के लिए इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह करीब 6 बजे उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ाने भरने के कुछ मिनटों के अंदर, विमान रनवे पर लौटने के लिए घूमता हुआ दिखाई दिया. कुछ ही देर बाद वह क्रैश हो गया. फ्लाइट में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं के पहुंचने से पहले क्रैश साइट पर छेड़छाड़ की गई थी, जिससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि हादसे के सबूत नष्ट किए गए हैं.

ईरान की सरकार ने फ्लाइट PS752 क्रैश पर क्या कहा?

तेहरान में सरकार ने शुरू में कहा कि विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. एक अन्य पैसेंजर प्लेन के क्रू सहित गवाहों का हवाला दिया गया जिन्होंने कहा कि क्रैश के पहले ही उसमें आग लग गई थी. अधिकारियों ने कहा कि जब विमान लगभग 8,000 फीट की ऊंचाई पर था, तब उनका रडार से संपर्क टूट गया.

लेकिन जैसे-जैसे सबूत बढ़ते गए, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स ने कहा कि एक एयर डिफेंस यूनिट ने गलती से बोइंग 737-800 को अमेरिकी मिसाइल समझ लिया था. 2021 में, ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन (CAOI) ने इस मामले पर अंतिम रिपोर्ट जारी की. इसमें दुर्घटना के लिए रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एयर डिफेंस यूनिट के ह्यूमन एरर को जिम्मेदार ठहराया गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि ऑपरेटर ने फ्लाइट PS752 को गलती से दुश्मन मिसाइल समझ लिया था. ईरान की अदालत ने 2023 में एयर डिफेंस यूनिट के कमांडर को बिना अनुमति के मिसाइलें दागने के लिए 10 साल की जेल सुनाई थी. इसके अलावा 9 अन्य कर्मियों को एक से तीन साल के बीच की सजा सुनाई गई, जो मिसाइल सिस्टम हैंडल कर रहे थे.

फ्लाइट PS752 क्रैश में रईसी का हाथ?

एसोसिएशन ऑफ फैमिलीज ऑफ फ्लाइट PS752 विक्टिम्स का आरोप है कि इस हादसे में ईरान के पूर्व राष्ट्रपति रईसी का हाथ है. इब्राहिम राईसी उस समय ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य थे. फ्लाइट PS752 के पीड़ित परिवारों के समूह का कहना है, ‘रईसी ने न केवल पैसेंजर फ्लाइट के लिए एयरस्पेस खुला रखने और फ्लाइट PS752 पर मिसाइलें दागने में भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने IRGC बलों की उनके इस काम के लिए तारीफ भी की. रईसी ने अपनी अपनी शक्ति से वो सब कुछ किया जिससे पीड़ितों के परिवारों को न्याय और सच्चाई से दूर रखा जाए.’

इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर एसोसिएशन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है, ‘हमने पुरजोर कोशिश की ताकि वह अपने अपराधों के परिणामों का सामना कर सके. हमें लगता है कि हमसे वो मौका छीन लिया गया है, लेकिन हमें उनकी मौत का अफसोस नहीं है.’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!