जाएगी बाबर आजम की कप्तानी, बाहर होंगे ये 2 खिलाड़ी? PCB कर रही पाकिस्तानी टीम का बड़ा ‘ऑपरेशन’

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन कौन होगा, ये कुछ दिनों बाद पता चलेगा. क्या पाकिस्तान उस फाइनल में पहुंचेगा, इसका भी जल्द ही पता लग जाएगा लेकिन इतना जरूर पता चल चुका है कि पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बाद उस पर जबरदस्त एक्शन होने वाला है. वर्ल्ड कप में लगातार 2 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ उनके देश में जबरदस्त गुस्सा है. फैंस भड़के हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर टीवी पर तीखे हमले कर रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी सबक सिखाने के मूड में है और इसमें कप्तान बाबर आजम समेत 3 बड़े खिलाड़ियों के पर कतरने की तैयारी हो गई है.

अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका के हाथों हार मिली थी. इस नतीजे ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. अमेरिका पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहा है और पाकिस्तान से ये उसकी पहली टक्कर थी लेकिन फिर भी 2009 की चैंपियन टीम ये मैच हार गई. वो भी सुपर ओवर में. अगर ये काफी नहीं था तो अगले ही मैच में वो टीम इंडिया के सामने 120 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी और सिर्फ 112 रन बनाकर हार गई. लगातार 2 हार ने उसके वर्ल्ड कप कैंपेन को लगभग खत्म कर दिया है.

3 खिलाड़ियों पर PCB का बड़ा ऑपरेशन

सुपर-8 राउंड में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के सामने ‘अगर-मगर’ वाली स्थिति है, जहां उसे खुद तो अच्छा करना होगा, साथ ही दूसरी टीमों के भरोसे भी बैठना होगा. टीम के इस हाल के बाद से ही बोर्ड ने एक्शन का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने कहा था कि टीम का छोटी-मोटी सर्जरी से कुछ नहीं होगा, बल्कि बड़ी सर्जरी की जरूरत है. अब लगता है बोर्ड ने बड़ी सर्जरी की तैयारी भी कर ली है.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB टीम के कप्तान बाबर आजम समेत 3 प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ एक ‘ऑपरेशन’ की योजना तैयार कर रहा है. बोर्ड के निशाने पर बाबर के अलावा अनुभवी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और सीनियर ऑलराउंडर शादाब खान हैं, जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये तीनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान की ‘साया कॉर्पोरेशन’ एजेंसी से जुड़े हैं और इनका टीम पर जरूरत से ज्यादा प्रभाव है, जिसे कम करने की तैयारी में बोर्ड है.

खुलेगे टीम का पुराना चिट्ठा

इसके अलावा ये भी दावा किया गया है कि पाकिस्तानी टीम के पूर्व डाइरेक्टर मोहम्मद हफीज की रिपोर्ट को भी दोबारा खोला जा सकता है. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड में टीम की करारी हार के बाद उस वक्त के डाइरेक्टर हफीज ने टीम के प्रदर्शन पर बोर्ड को ये रिपोर्ट दी थी, जिस पर तब एक्शन नहीं हुआ था. इस रिपोर्ट में पाकिस्तानी टीम में खेमेबाजी का आरोप लगाया गया था.

अब ये क्या सर्जरी है, क्या ऑपरेशन पीसीबी के बॉस मोहसिन नकवी करने वाले हैं, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. इतना तो तय है कि हमेशा की तरह ही पाकिस्तान क्रिकेट के अगले कुछ हफ्ते भी किसी सर्कस या ड्रामा से कम नहीं होंगे. फिलहाल तो पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप में अपने बचे हुए दो मैच खेलने हैं, जिसमें पहले कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज करनी जरूरी है. ये मैच हारने पर पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से डिब्बा गोल हो जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!